वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से भारत के लिए चलेंगी फ्लाइटें, टिकटों की बुकिंग हुई शुरू
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 19, 2020 12:16 PM IST
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में फंसे भारतियों को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. इस मिशन के पांचवें चरण के तहत खाड़ी देशों में फंसे भारतियों को निकालने के लिए कुवैत से भारत के बीच 19 से 31 अगस्त 2020 के बीच फ्लाइटें चलाई जाएंगी. इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है.
1/5
एयर इंडिया की वेबसाइट या बुकिंग ऑफिस से बुक कर सकते हैं टिकट
2/5
वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से भारत के लिए चलेगी फ्लाइट
TRENDING NOW
3/5
हवाई यात्रा के लिए COVID-19 PCR test की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है.
अगर आपके किसी परिजन को UAE से वापस भारत आना है और वो शारजाह या आबू धाबी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हैं तो उनके पास COVID-19 PCR test की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. अगर उनके पास ये रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाएगी UAE MOH की ओर से शारजाह एयरपोर्ट के लिए इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.वहीं आबू धाबी एयरपोर्ट पर ये नियम 21 अगस्त से लागू होगा.
4/5