इस ऑफर के तहत बुक करें Indigo एयरलाइंस का टिकट, मिलेगा 5000 रुपये तक का कैशबैक
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 07, 2020 01:27 PM IST
अगर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlince) आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर लाया है. अगर आप गुरुवार (Thursdays) को टिकट बुक तरते हैं और पेमेंट IndusInd Bank Credit Cards के जरिए करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 12 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. ये छूट 5000 रुपये तक होगी. आप ईएमआई पर भी पेमेंट कर सकते हैं.
1/5
इन बातों का रखें ध्यान
2/5
इंडिगो ने शुरू किया 6E Rewards प्रोगाम
TRENDING NOW
3/5
6E Rewards प्वाइंट प्रोगाम के तहत मिलेंगे ये ऑफर
Indigo एयरलाइंस की ओर से शुरू किए गए 6E Rewards प्वाइंट प्रोगाम का फायदा लेने के लिए आपको पूरे साल के लिए 700 रुपये का चार्ज देना होगा. इस प्रोग्राम के तहत आपको एयरलाइसं की ओर से 1500 रुपये तक का एक कॉम्पलीमेंट्री एयर टिकट मिलेगा. वहीं IndiGo के तहत बुक करने पर आपको 6E Prime पर 2.5% फीसदी की छूट मिलेगी. आपको यात्रा के दौरान खाने पीने (dining), इंटरटेंटमेंट (entertainment) और ग्रोसरी (grocery) लेने पर आपको 02 फीसदी तक की छूट मिलेगी. वहीं अगर आप एयरलाइंस के किसी featured partners के साथ आप शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी. आपको हर सेक्टर का टिकट बुक करने पर 100 रुपये convenience fee पर डिस्काउंट मिलेगा.
4/5
कारोबार के सिलसिले में जा रहे हैं तो ऐसे बुक करें टिकट
अगर आप कारोबार के सिलसिले में आए दिन फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए IndiGo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलाइंस ने SME program के तहत स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 05 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. ये 05 फीसदी राशि 500 रुपये तक होगी. ये कैशबैक लेने के लिए आपको HDFC Bank Business Credit Cards का इस्तेमाल करना होगा.
5/5