GoAir करा रहा सिर्फ 1099 रुपए में हवाई सफर, करें इन 35 शहरों में यात्रा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 29, 2020 11:27 AM IST
गोएयर (GoAir) अपने यात्रियों के लिए गोफ्लाई (GoFly) सेल लेकर आया है. इस सेल में ग्राहकों को सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस सेल में टिकट की शुरुआती कीमत 1099 रुपए है. यह शुरुआती किराया घरेलू उड़ानों के लिए है. इंटरनेशनल उड़ानों के लिए ऑल इन्क्लूसिव हवाई किराया 5599 रुपए से शुरु हो रहा है. यह सेल 27 जनवरी शुरू हो चुकी है और 29 जनवरी 2020 तक इसका फायदा उठाया जा सकता है.
1/5
1 फरवरी से कर सकेंगे यात्रा
2/5
इस कोड से मिलेगा 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट
TRENDING NOW
3/5
1099 रुपए में इस शहर में करें यात्रा
4/5
यहां से चेक करें सभी शहरों का किराया
बता दें कि शहरों के हिसाब से फ्लाइट का किराया अलग-अलग हैं तो बुकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें. बेंगलोर के लिए आपको 1759, मुंबई के लिए 1798 रुपए, पुणे के लिए 1814, जयपुर के लिए 1916, वनारस के लिए आपको 2052 रुपए और रांची के लिए 2480 रुपए खर्च करने होंगे. किराए के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस (https://www.goair.in/promotions/goair-go-fly-sale) लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
5/5