एयर इंडिया के विमान में यात्रियों को दिखा चूहा, कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Jan 28, 2020 02:49 PM IST
नई दिल्ली/ (रिपोट: नवीन पांडेय) वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाली एयर इंडिया के विमान में उस समय यात्रियों के बीच ऑफर तफरी मच गई जब विमान में चूहा देखा गया. विमान में चूहा दिखने के बाद यात्रियों के शोर करना शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता देखते हुए यात्रियों को तुरंत विमान से नीचे उतार कर विमान को कैंसिल कर दिया गया.
1/5
शनिवार रात की है घटना
पूरा मामला शनिवार रात 8 बजे का है. चूहा दिखाई देने के बाद खतरे को भांपते हुए विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में चूहा न पकड़े जाने के चलते विमान की उड़ान रदद् करने की घोषणा कर दी गयी जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया किसी तरह एयरपोर्ट प्रबन्धक और एयरलाइंस प्रबन्धक ने यात्रियों को समझा कर उन्हें शहर के होटल में ठहराया गया.
2/5
वाराणसी से देहरादून जाता है ये विमान
गौरतलब है कि एयर इंडिया का विमान एआई 691 शनिवार को कोलकाता से शाम 3:55 बजे उड़ान भरने के बाद 5:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरता है. उसके बाद वाराणसी से यही विमान देहरादून के लिए उड़ान भरता है. शनिवार को यह विमान करीब रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाराणसी आने वाले यात्री विमान से उतरे और फिर देहरादून जाने वाले यात्री जब विमान में बैठ गए थे उसी समय विमान में बैठे एक यात्री को चूहा दिखाई दिया.
TRENDING NOW
3/5
चूहा पकड़े न जाने से यात्रियों को होटल में ठहराया गया
यात्री ने क्रू मेम्बर से तुरंत बताया जब तक चूहे को पकड़ा जाता वह विमान में ही कहीं छुप गया. उसके बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया गया और चूहे की खोजबीन शुरू हुई. यात्री रात तक टर्मिनल भवन में बैठे और एयरलाइंस कर्मी चूहे को खोजते रहे. मध्य रात्रि तक चूहा नहीं पकड़ा जा सका उसके बाद एयरलाइंस प्रबंधन ने उड़ान को रद्द करने की घोषणा करने के बाद यात्रियों को होटल में ठहराया.
4/5
विमान में दवा छिड़की गई
5/5