Bharat Bandh और खराब मौसम के चलते ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित, यहां देखें डीटेल
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Jan 08, 2020 12:31 PM IST
देश के कई हिस्सों में भारत बंद (Bharat Bandh 2020) और खराब मौसम (Weather) के चलते ट्रेन और फ्लाइट सेवा पर असर पड़ा है. ऐसे में अगर आप बुधवार को यात्रा करने वाले हैं तो अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली लगभग 12 ट्रेनें घंटों देरी से चल रहीं थी.
1/4
विस्तारा एयरलाइंस ने कहीं ये बात
बजट एयरलाइंस Vistara ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के चलते दिल्ली (Delhi) एयरपोर्ट से चलने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. वहीं एयरलाइंस ने भारत बंद ( Bharat Bandh 8 January 2020) को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस के मुताबिक भारत बंद के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में समय लगने की बात कही है. ऐसे में यात्रियों को घर से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है. ऐसे में अगर आप वाराणसी से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. फ्लाइट का स्टेटस देखने के लिए आप http://airvistara.com पर लागइन कर सकते हैं. इसके अलावा UK <flight no> लिख कर इस नम्बर पर 9289228888 एक SMS भेजा जा सकता है.
2/4
SpiceJet ने जारी की एडवाइजरी
बजट एयरलाइंस स्पासइजेट (SpiceJet) ने WeatherUpdate जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के चलते जम्मू (Jammu) और श्रीनगर (Srinagar) एयरपोर्ट से जाने और आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में ऐयरलाइंस ने खराब मौसम के चलते अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलने की सलाह दी है. वहीं स्पाइस जेट ने भी भारत बंद के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से जल्द निकलने की सलाह दी है. फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए आप 24 घंटे और सातों दिन कभी भी कस्टम करेयर हेल्पलाइन नम्बर 91-9871803333 या 91-9654003333 पर फोन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4