Air Travel: Flight में दिखाएं शालीन व्यवहार, न माने तो पायलट साहब कहेंगे चलिए बाहर, हो सकते हैं अरेस्ट, जानें DGCA के नियम
Written By: सौरभ सुमन
Sat, Jul 16, 2022 03:36 PM IST
Air Travel: आपका व्यवहार ही आपकी पहचान बनाता है. यह बात फ्लाइट (Flight) से सफर में भी लागू होती है. अगर आप फ्लाइट में शालीन व्यवहार करते हैं तो आपको भी सम्मान मिलता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर एक्शन भी हो सकता है. फिर आपकी एक अलग पहचान बन जाती है. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड को कुछ खास अधिकार दिए हैं, जिसमें आपके गलत व्यवहार पर वह पैसेंजर (unruly behavior of passenger in flight) को फ्लाइट से नीचे भी उतार सकते हैं. आइए जानते हैं कि डीजीसीए के क्या हैं नियम.
1/5
किस कानून के तहत है पायलट को अधिकार
2/5
तब आप अरेस्ट भी हो सकते हैं
TRENDING NOW
3/5
क्रू मेंबर से गलत व्यवहार
4/5