जेट ऐयरवेज को खरीदने में कई कंपनियों ने दिखाई रुचि, इस तारीख तक करना है आवेदन
कर्ज संकट में फंसी जेट ऐयरवेज की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंक समूह ने नए मालिक की तलाश शुरू कर दी है. खरबों के अनुसार टाटा संस, इंडिगो के अलावा कई विदेशी एयरलाइंस कंपनियां जैसे एतिहाद, डेल्टा आदि भी इस दौड़ में शामिल हैं.
जेट ऐयरवेज को खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिखाई रुचि (फाइल फोटो)
जेट ऐयरवेज को खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिखाई रुचि (फाइल फोटो)