Jet Airways बंद करने जा रहा ये उड़ानें, बढ़ेगी यात्रियों की मुश्किल
आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट ऐयरवेज पिछली तीन तिमाही से काफी मुश्किल में है. ऐसे में कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में भारत से खाड़ी देशों में चलाई जा रही सात हवाई सेवाओं को बंद किया जा सकता है.
जेट ऐयरवेज इन रूटों पर विमानों का परिचालन बंद कर सकता है (फाइल फोटो )
जेट ऐयरवेज इन रूटों पर विमानों का परिचालन बंद कर सकता है (फाइल फोटो )
आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट ऐयरवेज पिछली तीन तिमाही से काफी मुश्किल में है. ऐसे में कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में भारत से खाड़ी देशों में चलाई जा रही सात हवाई सेवाओं को बंद किया जा सकता है. वर्तमान समय में जेट ऐयरवेज की ओर से भारत के विभिन्न शहरों से दोहा, मस्कट, दुबई और आबुधाबी के लिए कुल 39 उड़ानों का परिचालीन किया जाता है.
जेट ऐयरवेज 7 उड़ानों को बंद करने पर कर रहा विचार
खबरों के अनुसार एक समय में जेट एयरवेज के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली गल्फ देशों की उड़ानें विमानन कंपनी की खराब हालत के चलते मांग घटने और बाजार में तेज प्रतिस्पर्धा के चलते के चलते कई रूटों पर महंगा सौदा हो गई हैं. कंपनी को इन रूटों पर विमानन परिचालन में घाटा होने लगा है. इसी के चलते कंपनी अपनी 07 उड़ानों को बंद करने के बारे में विचार कर रही है.
TRENDING NOW
05 दिसम्बर से बंद हो जाएंगी ये उड़ानें
जेट ऐयरवेज की ओर से कोची कोझीकोट और त्रिवंतपुरम से दोहा की उड़ानों को और लखनऊ तथा मैंगलोर से आबू धाबी की उड़ानों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है. इन सभी उड़ानों का परिचालीन 5 दिसम्बर से बंद कर दिया जाएगा. वहीं कंपनी दिल्ली से मस्कट के बीच चलाई जाने वाली उड़ान को भी इसी महीने बंद कर सकती है. वर्तमान समय में कंपनी की ओर से इन रूटों पर नियमित तौर पर उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
05:24 PM IST