जेट एयरवेज की उड़ानों में सेफ्टी रिस्क, कंपनी के कर्मचारियों ने DGCA को दी सूचना
Jet Airways के विमान रखरखाव इंजीनियरों के संघ ने विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को सूचना दी कि उन्हें तीन माह से सैलरी नहीं मिली है और उड़ानों की सुरक्षा जोखिम में है.
जेट एसवेज की उड़ानों में सुरक्षा का खतरा, इंजीनियरों ने डीजीसीए को दी जानकारी (फोटो: रॉयटर्स)
जेट एसवेज की उड़ानों में सुरक्षा का खतरा, इंजीनियरों ने डीजीसीए को दी जानकारी (फोटो: रॉयटर्स)
Jet Airways का अपने विमानों को उड़ान भरने से रोकने और उड़ानों को रद्द करने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कंपनी के विमान रखरखाव इंजीनियरों के संघ ने विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को सूचना दी कि उन्हें तीन माह से सैलरी नहीं मिली है और उड़ानों की सुरक्षा जोखिम में है. जेट एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईडब्ल्यूए) ने डीजीसीए को एक पत्र में लिखा है कि हमारे लिए अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसके परिणामस्वरूप विमान इंजीनियरों की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है और यह उनके काम को भी प्रभावित करता है. और ऐसे में देश और विदेश में उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमानों की सुरक्षा जोखिम पर है.
पत्र के अनुसार, जहां वरिष्ठ प्रबंधन कारोबार में समाधान के तौर-तरीके खोज रहे हैं. हम इंजीनियर पिछले सात माह से समय से वेतन नहीं मिलने से बहुत दबाव में हैं और विशेष तौर पर तीन महीने से तो हमें वेतन मिला ही नहीं है. हम विमानों की जांच करते हैं, उनकी मरम्मत करते हैं और यह प्रमाणित करते हैं कि विमान उड़ने लायक है या नहीं.
यहां देखें जी बिजनेस का वीडियो
TRENDING NOW
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने सोमवार को अपने चार और विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया था. पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुकाए जाने के चलते उसके परिचालन से बाहर हुए कुल विमानों की संख्या 41 हो गयी है. जेएएमईडब्ल्यूए ने इस मामले में डीजीसीए से हस्तक्षेप की मांग की है.
01:18 PM IST