ये विमानन कंपनी लाई जबरदस्त स्कीम, किराए पर मिलेगी 30 फीसदी तक की छूट
फुल सर्विस व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करने वाली विमानन कंपनी जेट ऐयरवेज ने रविवार को एक फेस्टिवल सीजन सेल की घोषणा की. इसके तहत कंपनी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 फीसदी तक की छूट देगी.
जेट ऐयरवेज क्रिसमस पर लाई जबरदस्त सेल (फाइल फोटो)
जेट ऐयरवेज क्रिसमस पर लाई जबरदस्त सेल (फाइल फोटो)
फुल सर्विस व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करने वाली विमानन कंपनी जेट ऐयरवेज ने रविवार को एक फेस्टिवल सीजन सेल की घोषणा की. इसके तहत कंपनी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 फीसदी तक की छूट देगी. कंपनी की यह योजना सीमित अवधि के लिए है.
क्रिसमस को ध्यान में रख कर लाई गई स्कीम
जेट एयरवेज की ओर से ये स्कीम क्रिसमस को ध्यान में रख कर लाई गई है. इस स्कीम के तहत 01 जनवरी की रात 12 बजे तक टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इस स्कीम के तहत एक तरफ की यात्रा या आने व जाने दोनों तरफ की यात्रा के लिए टिकट बुक कराए जा सकते हैं. इस स्कीम का लाभ बिजनेस व इकोनॉमी दोनों श्रेणी के टिकटों को बुक कराने पर मिलेगा.
24 घंटे में टिकट रद्द कराने पर नहीं लगेगा शुल्क
इस स्कीम के तहत टिकटों की बुकिंग जेट ऐयरवेज की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है. कंपनी के मोबाइल ऐप पर भी इन टिकटों की बुकिंग हो सकेगी. कंपनी की वेबसाइट व ऐप से बुकिंग करने पर हर फ्लाइट की बुकिंग पर ग्राहकों को 250 बोनस जेपी प्वाइंट मिलेंगे. टिकट बुक कराने के यदि 24 घंटे के अंदर टिकट रद्द करा दिया जाता है या टिकट में कोई बदलाव कराया जाता है तो एयरलाइंस की ओर से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
TRENDING NOW
यहां कराएं बुकिंग को मिलेगा लाभ
इस स्कीम का लाभ ग्राहकों को जेट ऐयरवेज की सभी 66 घरेलू व सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मिलेगा. कंपनी की ओर से अतिरिक्त बैगेज की प्रीबुकिंग कराने पर उसके शुल्क पर 20 फीसदी तक छूट का ऑफर दिया जा रहा है. ये बुकिंग कंपनी की वेबसाइट, ऐप या कंपनी के प्वाइंट ऑफ सेल पर करानी होगी.
09:15 AM IST