जबलपुर से हैदराबाद जा रही Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Indigo Flight Bomb Threat:इं डिगो की फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया है.
Indigo Flight Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद की तरफ जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. विमान की सैफ लैंडिंग करने के बाद सभी यात्रियों को उतार लिया गया और तुरंत अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
Indigo Flight Bomb Threat: जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता और सुरक्षाकर्मी
इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. इंडिगो ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. वहीं, इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मी विमान की गहन जांच में जुट गए. इंडिगो के मुताबिक पैसेंजर्स को जरूरी साहयता दी जा रही है. साथ ही उन्हें नाश्ता भी दिया जा रहा है.
Indigo Flight Bomb Threat: डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी फ्लाइट
रविवार को सुबह आठ बजे इंडिगो की फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई. इसके 1 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 09.20 बजे फ्लाइट के कैप्टन को सूचना मिलती है कि इसमें बम हो सकता है. इसके बाद नागपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इससे पहले पिछले दिनों बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन फेल होने के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि रविवार की सुबह 8.00 बजे निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट से इंडिगों का एक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है लेकिन ठीक एक घंटे बीस मिनट बाद, यानी सुबह 9.20 पर उस विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. दरअसल, फ्लाइट कैप्टन को सूचना मिलती है कि फ्लाइट में बम हो सकता है.
01:58 PM IST