दिल्ली एयरपोर्ट में International Women's Day पर होगी पिंक शिफ्ट,तीनों टर्मिनल पर महिलाएं संभालेंगी कामकाज
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अहम पहल की है. जानिए क्या है ये पहल.
International Women's Day: इंटरनेशनल वुमन्स डे आठ मार्च को मनाया जाएगा. इस मौके पर GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने महिला दिवस के मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑल वुमन शिफ्ट' की घोषणा की है. इसका मकसद एविएशन इंडस्ट्री में विविधता, समानता को बढ़ावा देना है. इसे पिंक शिफ्ट का भी नाम दिया है. दिल्ली हवाई अड्डे के सभी तीन टर्मिनलों पर शुरू किया गया था. इस दौरान महिला कर्मचारी आठ घंटे की पूरी शिफ्ट संभालती हैं.
International Women's Day: महिलाओं के इंटीग्रेशन से होते हैं कई फायदे, निर्णय लेने की प्रक्रिया को मिलेगा बढ़ावा
कंपनी ने कहा है कि सभी महिलाओं को शिफ्ट संभालना भारत के एविएशन सेक्टर में समावेशिता के लिए एक नया मानक स्थापित करती है. टर्मिनल के ऑपरेशन्स के संचालन में महिलाओं का इंटीग्रेशन कई फायदे लाता है. खास तौर से नेतृत्व में विविधता लाने में बहुत मदद मिलती है. यह मिले-जुले अनुभवों, विजन और समस्या का समाधान दृष्टिकोणों की एक श्रृंखला का परिचय देता है. इससे अधिक समावेशी और व्यापक निर्णय लेने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है.
International Women's Day: DIAL के सीईओ ने कही ये बात, महिलाओं को देगी प्रेरणा
GMR ने अपने बयान में कहा कि, 'चाहे टर्मिनल मैनेजर्स, कस्टमर सर्विस ऑफिसर या फिर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, महिलाएं हवाई अड्डे की छवि बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं.' एयरपोर्ट में उनकी उपस्थिति ग्राहक-केंद्रितता पर जोर देती है. इससे एक स्वागत योग्य और यात्री-अनुकूल वातावरण आकार लेती है. DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने “दिल्ली हवाई अड्डे पर ऑल वुमन शिफ्ट की शुरूआत टर्मिनल संचालन में विविधता लाना हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बकौल GMR, 'यह पहल विमानन सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक महिला पेशेवरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी. ये एविएशन इंडस्ट्री में लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ेगी. साथ ही ज्यादा विविध और गतिशील उद्योग में योगदान देगी.'
06:21 PM IST