UDAN योजना के तहत Indigo ने शुरू की नई फ्लाइट, वाराणसी से भुवनेश्वर का सफर होगा आसान
इंडियन एयरलाइन (Indian airline) कंपनी इंडिगो (Indigo) ने उड़ान योजना के तहत कई नए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
आने वाले दो महीनों में एयरलाइन छह नए रुट्स पर डेली फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. (Zeebusiness)
आने वाले दो महीनों में एयरलाइन छह नए रुट्स पर डेली फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. (Zeebusiness)
इंडियन एयरलाइन (Indian airline) कंपनी इंडिगो (Indigo) ने उड़ान योजना के तहत कई नए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सुविधा प्रयागराज से गोरखपुर, गोरखपुर से प्रयागराज, आइजोल से अगरतला, अगरतला से आइजोल, वाराणसी से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से वाराणसी रूट के लिए होगी.
अगले 2 महीने में शुरू होगीं कई फ्लाइट
कंपनी ने शुक्रवार को इन नई फ्लाइट की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि आने वाले दो महीनों में एयरलाइन छह नए रुट्स पर डेली फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. बता दें कि यह फ्लाइट सेवा सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की जाएंगी.
IndiGo to start daily flights on six new routes in next two months under Centre's regional connectivity scheme UDAN
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2020
पूरे देश में बढ़ेगी हवाई सेवा
बता दें कि कंपनी हवाई सेवा के विस्तार के लिए उड़ान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से एयरलाइन कंपनियों को इनसेंटिव दी जाती है जिससे किराया कम रहता है. इस योजना का मकसद पूरे देश में हवाई सेवा का जाल बिछाना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन शहरों पर चलेगी फ्लाइट
इंडिगो ने कहा कि वह फरवरी तक कोलकाता-गोरखपुर, गोरखपुर-कोलकाता, कोलकाता-पटना, पटना-कोलकाता, आइजोल-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, वाराणसी-गुवाहाटी और गुवाहाटी-वाराणसी रूट पर भी रोजाना हवाई सेवा शुरू करेगी.
स्पाइसजेट ने शुरू की उड़ान
बता दें कि स्पाइसजेट (Spricejet) ने भी कई नए उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है. इसमें अहमदाबाद-जेद्दा की फ्लाइट भी शामिल है. विमानन कंपनी जानकारी देते हुए कहा नई उड़ानों से देश के दक्षिण-पश्चिमी राज्यों का संपर्क मजबूत होगा. नई उड़ानों के लिए 189 सीटों वाले बोइंग 737, 90 सीटों वाले जेट बॉम्बार्डियर क्यू400 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंटरग्लोब एविएशन ने हाल ही में की बैठक
बता दें कि हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयरधारकों के साथ बैठक की है. इस बैठक में कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में कुछ बदवालों के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी बता दें कि आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में किसी कंपनी के संचालन के लिए नियम-कायदों का ब्यौरा होता है.
04:41 PM IST