महज 3500 रुपये में करें दुबई या बैंकॉक की सैर, IndiGo ने शुरू की इंटरनेशनल सेल
कुछ समय पहले Indigo एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों के लिए भी एक शानदार ऑफर पेश किया था. इस ऑफर में आप मात्र 999 रुपये में देश में कहीं भी जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते थे.
इंडिगो की यह इंटरनेशनल सेल 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगी.
इंडिगो की यह इंटरनेशनल सेल 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगी.
विमानन कंपनियों में इस समय प्राइज वॉर छिड़ा हुआ है. कंपनियां सस्ते से सस्ते दाम पर टिकटों की बिक्री के लिए नए-नए ऑफर लॉन्च कर रही हैं. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने एक अच्छा ऑफर लॉन्च किया है. इंडिगो ने इंटरनेशनल सेल शुरू की है. इस सेल में महज 3499 रुपये में विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
इंडिगो की यह इंटरनेशनल सेल 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगी. सेल के दौरान बुक की गई टिकट पर 1 मार्च, 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक यात्रा की जा सकती है. कंपनी ने कहा कि उसके नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कुल ढाई लाख सीटें उपलब्ध हैं.
इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट goindigo.in पर जाकर इस ऑफर की ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
It’s International SALE time! Rush to steal the offer! Book now https://t.co/16L4Q1ylJR #letsindigo pic.twitter.com/tAxF9kQi2R
— IndiGo (@IndiGo6E) February 18, 2020
प्री-बुकिंग पर 10 प्रतिशत छूट
इंडिगो इस ऑफर के साथ एक और ऑफर दे रहा है. इसमें टिकट की प्री-बुकिंग और टिकट के साथ खाने की बुकिंग पर 10 प्रतिशत का अलग से डिस्काउंट भी मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंडिगो का 999 रुपये में घरेलू ऑफर
Indigo एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों के लिए भी एक शानदार ऑफर पेश किया था. इस ऑफर में आप मात्र 999 रुपये में देश में कहीं भी जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते थे. इस दौरान आप 01 मार्च से 30 सितम्बर 2020 तक यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते थे.
GoAir लाया आकर्षक ऑफर
गोएयर भी बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस स्कीम के तहत 957 रुपये से फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी महज 957 रुपये में अहमदाबाद से इंदौर का फ्लाइट टिकट दे रही है. दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए टिकट आपको सिर्फ 1358 रुपये में मिल जाएगा. पटना से रांची का टिकट महज 1507 रुपये मिल जाएगा. दिल्ली से वाराणसी का टिकट आपको 2084 रुपये में मिल जाएगा. इस स्कीम के तहत 30 सितंबर 2020 तक की यात्रा के लिए सस्ती दरों पर टिकट बुक की जा सकती है.
05:58 PM IST