IndiGo पैसेंजर के उड़ गए होश! फ्लाइट में मिले सैंडविच को खाया तो अंदर से निकला नट-बोल्ट
IndiGo Food: बेंगलुरु से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक पैसेंजर को दिए गए सैंडविच में स्क्रू निकलने का आरोप है.
IndiGo Food: बीते कुछ समय में फ्लाइट और ट्रेन के अंदर मिलने वाले खाने को लेकर पैसेंजर्स की काफी शिकायत आई है. लेकिन खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत आए तो बात फिर भी हजम हो जाती है, लेकिन इस बार IndiGo की फ्लाइट में मिले सैंडविच को लेकर ऐसी शिकायत आई है, जिसे हजम करना जरा मुश्किल है. जी हां, बेंगलुरु से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट से सफर कर रहे एक पैसेंजर ने दावा किया कि एयरलाइन की तरफ से दिए गए सैंडविच में से नट-बोल्ड निकला है.
सैंडविच में निकला स्क्रू
IndiGo के पैसेंजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit पर बताया कि वह 1 फरवरी को बेंगलुरु-चेन्नई के बीच चल रही फ्लाइट 6E-904 से ट्रैवल कर रहा था. फ्लाइट में दिए गए सैंडविच को उसने विमान उतरने के बाद खाया और इस सैंडविच में से उसे नट-बोल्ट मिला. इसकी तस्वीर भी उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
Got a screw in my sandwich
byu/MacaroonIll3601 inbangalore
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एयरलाइन को इस बारे में जानकारी है, हालांकि पैसेंजर ने फ्लाइट के दौरान इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है.
IndiGo ने आगे कहा कि हमारी फ्लाइट के अंदर फूड क्वालिटी और हाइजीन के मानकों को बनाए रखने के लिए अच्छे कैटरर्स से भोजन मंगाते हैं. हमें पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उड़ान के दौरान बेस्ट एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सैंडविच में निकला था कीड़ा
बता दें कि इससे पहले इंडिगो की एक उड़ान के दौरान एक पैसेंजर के सैंडविच में कीड़ा निकल चुका है. इसके बाद 2 जनवरी को फूड सेफ्टी रेगुलेटर FSSAI ने इस मुद्दे पर इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. ये घटना 29 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6107 में हुई थी. पैसेंजर के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद एयरलाइन माफी मांगी थी.
03:56 PM IST