लंबी दूरी की उड़ान भरेगी IndiGo, बेड़े में शामिल हुआ A321neo विमान
एयरबस ए321 नियो विमान को अपने बेड़े में शामिल करने वाली इंडिगो पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है.
किफायती विमानन कंपनी इंडिगो को लंबी दूरी की यात्रा में सक्षम एयरबस ए321 नियो विमान प्राप्त हो गया. इस श्रेणी के विमान को अपने बेड़े में शामिल करने वाली इंडिगो पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है. वर्तमान में इंडिगो 52 घरेलू और 15 इंटरनेशनल सेवा की 1300 से अधिक उड़ानें भरती है.
दिग्गज विमानन कंपनी एयरबस के जर्मनी के हैमबर्ग स्थित केंद्र से पहला ए321 नियो (नये इंजन विकल्प के साथ), वीटी-आईयूए रविवार की सुबह 9.06 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर उतरा.
नये विमान को एक माह की देरी के बाद बेड़े में शामिल किया गया है. पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार उसे 29 नवंबर को बेड़े में शामिल किया जाना था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो ने 150 ऐसे विमानों के ऑर्डर दिये हैं. इस विमान को बेड़े में शामिल करने के बाद एयरलाइन को मध्यम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत में मदद मिलेगी. 6 घंटे तक की उड़ान को मध्यम दूरी के परिचालन में रखा जाता है.
530 विमान का दे रखा है ऑर्डर
इंडिगो ने अब तक 530 Airbus A320 विमानों और 50 ATR विमानों का ऑर्डर दिया है. अभी भी इंडिगो को 220 ए320 नियोज विमान, 150 ए321 नियोज, 40 से ज्यादा एटीआर विमानों की डिलिवरी मिलनी बाकी है.
08:57 PM IST