IndiGo की उड़ान पर पड़ा गहरा असर! क्रू मेंबर की कमी के चलते 56% उड़ान में हुई देरी- जानिए अपडेट
IndiGo Flights cancelled: शनिवार यानी 2 जुलाई को 56% फ्लाईट में देरी हुई. इसको लेकर DGCA ने इंडिगों से फ्लाइट में देरी की वजह बताने को कहा.
IndiGo Flights cancelled: इंडिगो (IndiGo) की एयरलाइंस में देरी के चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल (Flight Cancel) कर दिया गया. दरअसल शनिवार यानी 2 जुलाई को 56% फ्लाईट में देरी हुई. इसका कारण क्रू मेंबर की कमी है. देरी होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन्स से DGCA ने इसका जवाब मांगा. DGCA ने लगातार फ्लाइट में देरी की वजह बताने को कहा.
बता दें शनिवार को फ्लाइट में देरी के चलते DGCA ने इंडिगो से जवाब मांगा. ऐसे में वजह ये सामने आई है कि क्रू मेंबर की कमी के चलते फ्लाइट में देरी हुई. वहीं आज भी अभी तक 250 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Jul 03, 2022
06:00 PM IST
06:00 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़