बेंगलुरु जा रही IndiGo की फ्लाइट को वापस चेन्नई बुलाया, बम की धमकी भरी कॉल के बाद मचा हड़कंप
IndiGo Flight Bomb Threat Call: बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बम की धमकी भरी कॉल के कारण फ्लाइट को वापस कोचीन एयरपोर्ट पर वापस बुला लिया गया.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Flight Bomb Threat Call: बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे एक IndiGo की फ्लाइट को आनन-फानन में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) वापस बुला लिया गया. इंडिगो की विमान में बम होने का धमकी भरा गुमनाम कॉल जब आया तो फ्लाइट रनवे टैक्सी पर चल रहा था. कॉल आने के बाद विमान को वापस बुलाकर पैसेंजर्स और सारे सामान को उतार लिया गया. फ्लाइट की गहन तलाशी के बाद विमान में बम की कॉल अफवाह निकली और दोपहर 1 बजे विमान को फिर से अपने डेस्टिनेशन पर उड़ान की मंजूरी दे दी गई. इसके बाद लोकल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
CISF को मिली फ्लाइट में बम की जानकारी
CIAL ने एक बयान में कहा कि कोच्चि से बेंगलुरु जा रही IndiGo की उड़ान में सवार कुल 139 पैसेंजर्स को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. फ्लाइट 6E6482 सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करने वाली थी.
CIAL ने कहा कि जब विमान उड़ान के लिए तैयार हो रहा था, तो एयरपोर्ट के CISF कंट्रोल रूम को बेंगलुरु जाने वाले विमान में बम होने की धमकी भरी कॉल मिली.
TRENDING NOW
CIAL ने रिलीज में बताया, "कॉल मिलने के विमान को आइसोलेशन पार्किंग बे में भेज दिया गया, जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 139 पैसेंजर्स को उतार दिया गया और सिक्योरिटी होल्ड एरिया में शिफ्ट कर दिया गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक, एयरपोर्ट के डायरेक्टर की अध्यक्षता में एक बम थ्रेट एसेसमेंट समिति बुलाई गई और CISF क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), बम स्क्वॉड, स्टेट पुलिस, एयरक्रॉफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (ARFF) और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को शामिल करते हुए स्थापित प्रोसेस के अनुसार हस्तक्षेप किया गया."
फर्जी निकला कॉल
CIAL ने बताया कि सभी सामान की दोबारा जांच भी कराई गई और पूरा प्रोसेस दोपहर 1 बजे तक पूरा कर लिया गया. जिसके बाद बताया गया कि सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फ्लाइट को दोपहर 2.24 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस इंटरनेट कॉल के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, जिसके जरिए धमकी दी गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST