INDIGO ने आज 130 फ्लाइट कैंसिल की, देखें इसमें कहीं आपकी उड़ान तो नहीं
पायलटों की बेहद कमी तथा कुछ हवाई अड्डों में उड़ान से पहले पायलटों को जारी लिखित अधिसूचना (एनओटीएएम) के चलते इंडिगो ने शुक्रवार की कम से कम 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है.
उड़ानों की संख्या एयरलाइन्स के कुल संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है. (फोटो : PTI)
उड़ानों की संख्या एयरलाइन्स के कुल संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है. (फोटो : PTI)
पायलटों की बेहद कमी तथा कुछ हवाई अड्डों में उड़ान से पहले पायलटों को जारी लिखित अधिसूचना (एनओटीएएम) के चलते इंडिगो ने शुक्रवार की कम से कम 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों की संख्या एयरलाइन्य के कुल संचालन के 10 प्रतिशत के बराबर है. उन्होंने कहा, ‘‘पायलटों की कमी के कारण इंडिगो ने शुक्रवार की अपनी 130 उड़ानों को रद्द कर दिया है.’’
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता तथा मुख्य संचालन अधिकारी वोल्फगैंग प्रोक शाउर को भेजे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं मिला. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भारी तूफान और बारिश के बाद से किफायती विमानन सेना शनिवार से ही अपनी उड़ाने रद्द कर रही है.
Written By:
आईएएनएस
Updated: Fri, Feb 15, 2019
09:39 AM IST
09:39 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़