Indigo Anniversary Offer: 17% छूट के साथ Book करें Flight Ticket, इन Offers का भी उठाएं फायदा
Indigo Anniversary Offer: इंडिगो अपनी 17th anniversary के मौके पर इंडिगो लोगों को टिकट बुकिंग पर 17% तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 4 अगस्त, 2023 तक के लिए वैलिड है.
Indigo Anniversary Offer: 17% छूट के साथ Book करें Flight Ticket, इन Offers का भी उठाएं फायदा
Indigo Anniversary Offer: 17% छूट के साथ Book करें Flight Ticket, इन Offers का भी उठाएं फायदा
Indigo Anniversary Offer: इंडिगो अपनी 17th anniversary के मौके पर इंडिगो लोगों को टिकट बुकिंग पर 17% तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 2 अगस्त, 2023 से लेकर 4 अगस्त, 2023 तक के लिए वैलिड है. आप यह टिकट इंडिगो को वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं. 4 अगस्त 2023 को सभी टिकट बुकिंग पर 7% की छूट दी जा रही है.
इस डायरेक्ट लिंक से बुक करें टिकट-Indigo
Happy IndiGo Day Sale – Save up to 17% on your booking and select your favourite seat starting at ₹17. Use code GOINDIGO. Cashback available using American Express cards and HSBC Credit cards. T&C apply https://t.co/iypwv8d3Zy#goIndiGo #HappyIndiGoSale @hsbc_in @AmexIndia pic.twitter.com/2bf5MKnw8X
— IndiGo (@IndiGo6E) August 1, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टिकट बुकिंग पर 5% तक का कैशबैक
इंडिगो ग्राहको को लाभ पहुंचाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस और एचएसबीसी के साथ भी साझेदारी कर रही है. 2 अगस्त, 2023 को अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड धारक ₹5000 के न्यूनतम बुकिंग प्राईस पर ₹2000 तक अतिरिक्त 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड है तो आपको ₹3500 के न्यूनतम बुकिंग पर 2000 रुपये तक अतिरिक्त 5% कैशबैक का मिलेगा. यह ऑफर 2 अगस्त 2023 से 4 अगस्त 2023 तक वैलिड रहेगा. इस ऑफर के दौरान आप अपनी पसंद की सीट भी सस्ते में चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 17 रुपये हैं.
ग्राहकों का जताया आभार
इस अवसर पर, इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, हम इंडिगो की 17th anniversary मना रहे हैं. हम अपने ग्राहकों के काफी आभारी हैं जिन्होंने हम पर काफी विश्वास किया. यह उनका अटूट समर्थन है जो हमें असाधारण सेवाएं और अनुभव प्रदान करना जारी रखने के लिए प्रेरित करता है. हाल में हम 79 घरेलू और 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के अपने वर्तमान नेटवर्क का विस्तार और विकास जारी रखने के लिए कदम उठा रहे हैं.
विनय मल्होत्रा ने आगे कहा कि आने वाले हफ्तों में हम नैरोबी, जकार्ता, त्बिलिसी और बाकू, उसके बाद अल्माटी और ताशकंद में परिचालन शुरू कर रहे हैं. हम अपने ग्राहकों को वादा करते हैं कि उनको किफायती और बिना परेशानी के यात्रा करने का लाभ मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए और इन ऑफर का लाभ उठाने के लिए इंडिगो की वेबसाइट या इंडिगो मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उस पर नजर बनाए रखें.
01:52 PM IST