IndiGo एयरलाइंस में नौकरी का मिला है ऑफर, तो इन बातों का रखें ध्यान
IndiGo एयरलाइंस ने लोगों को सावधान किया है कि अगर कोई व्यक्ति आपको इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का वायदा करता है और आपसे नौकरी के बदले पैसे की मांग करता है तो वो आपसे ठगी का प्रयास कर रहा है. ऐसे ठगों से सावधान रहें.
इंडिगो एयरलाइंस ने लोगों को किया सावधान, जानिए क्या है कारण (फाइल फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस ने लोगों को किया सावधान, जानिए क्या है कारण (फाइल फोटो)
IndiGo एयरलाइंस ने लोगों को सावधान किया है कि अगर कोई व्यक्ति आपको इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का वायदा करता है और आपसे नौकरी के बदले पैसे की मांग करता है तो वो आपसे ठगी का प्रयास कर रहा है. ऐसे ठगों से सावधान रहें.
इंडिगो ने कही ये बात
इंडिगो की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि इंडिगो देश की तेजी से तरक्की कररती हुई एयरलाइंस है. कंपनी को हमेशा अच्छे और टैलेंटेड कर्मचारियों की तलाश रहती है. लेकिन पिछले कुछ समय में ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कुछ लोग इंडिगो एयरलाइंस का प्रतिनिधि होने की बात कहते हुए इंडिगो में इंटरव्यू और नौकरी का ऑफर देते हैं. नौकरी के बदले वे लोगों से पैसे की मांग कर उनके साथ ठगी करते हैं. एयरलाइंस ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस न तो इंटरव्यू के लिए और न ही नौकरी के लिए पैसे की मांग करती है.
अच्छे से चेक करें ऑफरलेटर
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि एयरलाइंस की ओर से किसी भी तरह की भर्ती के लिए सभी नियमों का पालन किया जाता है. वहीं किसी भी तरह का ऑफरलेटर या कॉल लेटर इंडिगो की ऑफिशियल मेल आईडी (name@goindigo.in) से ही भेजा जाता है.
TRENDING NOW
इन बातों का रखें ध्यान
- IndiGo के नाम से अगर आपको कोई जॉब का ऑफर करता है तो सबसे पहले पूछें की आपका क्या रोल होगा.
- अगर आपका इंटरव्यू का मेल आया है तो आप चेक करें की उसमें कोई पैसे की मांग तो नहीं की गई है.
- आपको इंडिगो एयरलाइंस की ऑफिशियल आईडी xxxx@goindigo.in से मेल आया है की नहीं चेक करें.
- अपने अप्वाइंटमेंट लेटर की अच्छे से जांच करें.
- लेटर पर इंडिगो का लोगो और किसी अधिकारी के साइन होंगे.
10:25 AM IST