Indigo एयरलाइंस का टिकट बुक कर रहे हैं तो ध्यान रखिए ये ऑफर, मिलेगा कैशबैक
अगर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Indigo एयरलाइंस का टिकट बुक करने पर अच्छा कैशबैक मिल सकता है. इंडिगो एयरलाइंस ने एक ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत अगर आप टिकट बुक करने के लिए digibank के जरिए DBS Debit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 300 रुपये का कैशबैग मिलेगा. अगर आपने अब तक digibank में खाता नहीं खुलवाया है तो एक क्लिक में digibank में सेविंग एकाउंट खुला सकते हैं. खाते खुलते ही आपको 500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक आ जाएगा. ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक हर बुधवार से रविवार के बीच जारी रहेगा.
इंडिगो एयरलाइंस लाया ये कैशबैक ऑफर, इस तरह बुक करें टिकट (फाइल फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस लाया ये कैशबैक ऑफर, इस तरह बुक करें टिकट (फाइल फोटो)