GoAir दे रहा 999 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर, बुकिंग आज हो रही खत्म
यात्रा की तारीख 19 दिसंबर से 4 जनवरी तक मान्य है. बाजार में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एयरलाइन ने यह ऑफर पेश किया है.
एयर इंडिया 1000 रुपये में फ्लाइट टिकट का ऑफर दे रही है.
एयर इंडिया 1000 रुपये में फ्लाइट टिकट का ऑफर दे रही है.
निजी और बजट एयरलाइन GoAir ने यात्रियों को लुभाने के लिए सस्ते टिकट पर सफर करने का ऑफर दिया है. इसके तहत आप महज 999 रुपये में भी फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं. इस ऑफर के तहत, बुकिंग की अवधि 4 दिसंबर यानी आज ही समाप्त हो रही है. हालांकि इसके तहत यात्रा की तारीख 19 दिसंबर से 4 जनवरी तक मान्य है. बाजार में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एयरलाइन ने यह ऑफर पेश किया है.
गोएयर एयरलाइंस की वेबसाइट के मुताबिक इस विशेष ऑफर के तहत बागडोगरा से शुरुआती किराया 999 रुपये है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, जम्मू और कोलकाता से शुरुआती किराया क्रमशः 1,199, और 1,299 रुपये है. अन्य शहरों में चेन्नई और गुवाहाटी से शुरुआती किराया 1,499 रुपये है. एयरलाइंस ने नवंबर 2005 में अपनी घरेलू सेवा शुरू करने के बाद इस साल फुकेट और माले के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत भी की है.
ऑफर के तहत शुरुआती किराया
बागडोगरा 999
जम्मू 1,199
कोलकाता 1,299
बेंगलुरु 1,399
चेन्नई 1,499
गुवाहाटी 1,499
हैदराबाद 1,499
पटना 1,599
पुणे 1,599
कोच्चि 1,799
अहमदाबाद 1,899
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया भी दे रही ऑफर
दूसरी ओर विमानन कंपनी एयर इंडिया 1000 रुपये में फ्लाइट टिकट का ऑफर दे रही है. ये फ्लाइट बेंगलुरु-अहमदाबाद, दिल्ली-कोयंबटूर और दिल्ली-गोवा रूट्स पर संचालित की जाएंगी. नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस ने कैलेंडर वर्ष 2018 के पहले नौ महीनों में 1,027.93 लाख यात्रियों को यात्रा कराया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 849.94 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी, इस तरह यात्रियों की संख्या में 21 फीसदी की वृद्धि हुई है.
11:48 AM IST