GoAir के साथ यात्रा हो जाएगी और रोमांचक, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा
अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने जाने या मौत-मस्ती का प्रोग्राम बना रहे हैं तो गो एयर (GoAir) आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर लाया है. गो एयर ने Thrillophilia.com के साथ समझौता किया है. इसके तहत आप गोएयर का टिकट बुक करके कई सारे एडवेंचर का भी लुत्फ ले सकेंगे.
गो एयर एयरलाइंस से यात्रा करना होगा और रोमांचक (फाइल फोटो)
गो एयर एयरलाइंस से यात्रा करना होगा और रोमांचक (फाइल फोटो)
अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने जाने या मौत-मस्ती का प्रोग्राम बना रहे हैं तो गो एयर (GoAir) आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर लाया है. गो एयर ने Thrillophilia.com के साथ समझौता किया है. इसके तहत आप गोएयर का टिकट बुक करके कई सारे एडवेंचर का भी लुत्फ ले सकेंगे.
इस तरह से ग्राहकों को होगा फायदा
इस स्कीम के तहत कोई यात्री अगर गो एयर की फ्लाइट की टिकट बुक करता है तो वो जिस शहर जा रहा है वहां अगर कोई एडवेंचरस एक्टिविटी हो रही है तो उसका टिकट खरीदने का विकल्प मिलेगा. यात्री एक दिन पहले भी एक्टिविटी का टिकट बुक कर सकेंगे. ऐसे में यात्रियों को मौके पर जा कर लाइन लगा कर टिकट नहीं रखीदना होगा. एयरलाइंस की ओर से दी गई इस सुविधा के उद्घाटन के मौके पर किसी एक्टिविटी का 1000 रुपये का टिकट बुक करने पर 200 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
मिलेंगे ये विकल्प
थाइलैण्ड की स्कूबा डाइविंग हो, हिमाचल प्रदेश में हाइकिंग ट्रेल्स, दुबई में धड़कन बढ़ाने वाली स्काईडाइविंग हो या ऋषिकेश में बंजी जम्पिंग हो. सिंगापुर की रिवर सफारी सहित कई अन्य एडवेंचर्स का मजा आप गो एयर के इस समझौते के तहत ले सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों का अनुभव बेहतर करने का प्रयास
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों के को दिए जाने वाले विकल्पों में वृद्धि करना हमारा स्थायी प्रयास है और थ्रिलोफिलिया के साथ हमारी भागीदारी उसी दिशा में एक कदम है. यात्रा केवल जहां आप पहुंचना चाहते हैं वहां तक पहुंचने की गतिविध नहीं है बल्कि ये एक अनुभव है, जिसे यात्री जीवनभर संजोकर रखना चाहते हैं. यात्रा और पर्यटन के एक हिस्से के तौर पर, गोएयर को इन विशेष रूप से निर्मित रोमांचक अनुभवों की पेशकश करके काफी उत्साहित है.
यात्रियों को मिलेगा 15,000 से अधिक एडवेंचर्स का मौका
इस समझौते के बारे में बताते हुए थ्रिलोफिलिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा गुरनानी डागा ने कहा, ‘‘हम गोएयर के साथ किया गया ये समझौता कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह भागीदारी गोएयर के यात्रियों को थ्रिलोफिलिया के 15,000 से अधिक एडवेंचर्स का मौका देगी. GoAir.in एयरलाइन के बाजार में अग्रणी है और इसलिये यात्रियों के यात्रा अनुभव को निश्चित रूप से बेहतर बनाने में थ्रिलोफिलिया हर संभव प्रयास करेगी.
गो एयर रोज चलाता है 325 फ्लाइटें
वर्तमान में गोएयर रोजाना 325 से अधिक फ्लाइटें चलाता है और 27 घरेलू डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान भरता है. इनमें प्रमुख रूप से अहमदाबाद, आइजोल, बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची, श्रीनगर और वाराणसी शामिल हैं. जबिक अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स की बात करें तो गोएयर 9 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी उड़ान भरता है, जैसे फुकेट, माले, मस्कट, अबु धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुवैत, सिंगापुर और दम्मन आते हैं.
05:33 PM IST