Domestic Air Traffic: सितंबर में घरेलू पैसेंजर्स ने भरी ऊंची उड़ान, हवाई सफर करने वाले 65% बढ़ गए, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Domestic Air Traffic: भारतीय घरेलू फ्लाइट्स ने लोकल रूट पर कुल 76.6 लाख यात्रियों को डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. घरेलू ट्रैफिक में इंडिगो (IndiGo) की 57 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.
Domestic Air Traffic: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस साल सितंबर में सालाना आधार पर 64.61 प्रतिशत बढ़कर 1.03 करोड हो गई. विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. भाषा की खबर के मुताबिक, आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय घरेलू उड़ानों (नई शुरू हुई आकाश एयर को छोड़कर) ने लोकल रूट पर कुल 76.6 लाख यात्रियों को डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. आकाश एयर ने इस साल सात अगस्त से घरेलू रूट्स पर अपनी फ्लाइट सर्विस शुरू की हैं.
एयरलाइंस का औसत यात्री लोड फैक्टर
खबर के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) के आंकड़ों से पता चलता है कि इन एयरलाइंस का औसत पैसेंजर्स लोड फैक्टर यानी पीएलएफ (PLF) अगस्त 2022 में 77.5 प्रतिशत रहा, जो अगस्त 2022 में 72.5 प्रतिशत था. बता दें, पीएलएफ से पता चलता है कि एयरलाइन (domestic air traffic September 2022) ने अपनी यात्री क्षमता (Domestic air passengers September 2022) का कितना इस्तेमाल किया.
किस एयरलाइन ने कितने पैसेंसर्स को पहुंचाया
TRENDING NOW
बाजार हिस्सेदारी के मामले में कुल घरेलू ट्रैफिक में इंडिगो (IndiGo) की 57 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. इंडियो ने अपनी उडा़नों के जरिए 59.72 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं. इसके बाद 9.96 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ विस्तारा (VISTARA) का स्थान रहा, जिसने 9.96 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया.विस्तार, एयर इंडिया (AIR INDIA) और एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 24.7 फीसदी थी.
साल के शुरू में आई थी बड़ी गिरावट
इस साल के शुरुआती महीने की बात करें तो जनवरी, 2022 में सिर्फ 64 यात्री ने ही देश में हवाई यात्रा (Air Traffic india) की. एयरलाइन कंपनियों ने जनवरी, 2022 में सात प्रतिशत कम 62,979 फ्लाइट्स ऑपरेट किया. जबकि, दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.12 करोड़ रही थी.
07:17 PM IST