Domestic Flight पकड़ने वाले मई के मुकाबले जून में घटे, जानें कितने पैसेंजर्स ने 30 दिनों में भरी उड़ान
Domestic air passengers June 2022: इंडिगो (IndiGo) से जून में 59.83 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया जो घरेलू विमानन बाजार की कुल हिस्सेदारी का 56.8 प्रतिशत है.
Domestic air passengers June 2022: देश में जून के महीने में करीब 1.05 करोड़ घरेलू यात्रियों (Domestic air passengers) ने हवाई सफर किया जो एक महीने पहले की तुलना में करीब 12.5 प्रतिशत कम है. नागर न महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को जारी अपने मंथली डिटेल में कहा कि मई में करीब 1.2 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया था इसके साथ ही जनवरी-जून 2022 के दौरान कुल 5.72 करोड़ यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया
इंडिगो फिर इस मामले में आगे
आंकड़ों के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) से जून में 59.83 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया जो घरेलू विमानन बाजार की कुल हिस्सेदारी का 56.8 प्रतिशत है. डीजीसीए ने बताया कि स्पाइसजेट से पिछले महीने 10.02 लाख और गोफर्स्ट एयरलाइन से 9.99 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया. इसके अलावा विस्तारा, एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और एलायंस एयर से क्रमश: 9.92 लाख, 7.83 लाख, 5.9 लाख और 1.2 लाख यात्रियों (Domestic air passengers June 2022) ने हवाई यात्रा की.
सीटों की बुकिंग दर
डीजीसीए (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्षमता के हिसाब से क्रमश: 84.1 प्रतिशत, 78.6 प्रतिशत, 83.8 प्रतिशत, 78.7 प्रतिशत, 75.4 प्रतिशत और 75.8 प्रतिशत रही. कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में एविएशन सेक्टर को यात्रा संबंधी पाबंदियों की तगड़ी मार झेलनी पड़ी है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एयरएशिया इंडिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा
डीजीसीए (DGCA)ने बताया कि जून में चार प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के हवाईअड्डों पर उड़ानों (Domestic air passengers) के समय पर संचालन के मामले में 89.8 प्रतिशत आंकड़े के साथ एयरएशिया इंडिया ने सबसे अच्छा प्रर्दशन किया. इंडस्ट्री में अब एक और नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने भी एंट्री ले ली है. एयरलाइन ने शुक्रवार से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुकिंग की शुरुआत कर दी है.
07:00 PM IST