मोदी सरकार की 'उड़ान' योजना का असर, हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में जनवरी में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
इस साल जनवरी में 1.25 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की (फोटो- रायटर्स).
इस साल जनवरी में 1.25 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की (फोटो- रायटर्स).
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में जनवरी में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान देश में 1.25 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की. यह आंकड़े नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को जारी किए. पिछले साल जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी. नियामक डीजीसीए के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटकर 42.5 प्रतिशत रही. वहीं एयर इंडिया की हिस्सेदारी घटकर 12.2 प्रतिशत पर आ गई.
पिछले साल दिसंबर में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 43.2 प्रतिशत और एयर इंडिया की 12.4 प्रतिशत थी. आंकड़ों के अनुसार जनवरी में स्पाइस जेट की हिस्सेदारी 13.3 प्रतिशत, जेट एयरवेज की 11.9 प्रतिशत, गो एयर की 8.7 प्रतिशत, एयर एशिया की 5.3 प्रतिशत और विस्तारा की 3.8 प्रतिशत रही. पिछले साल दिसंबर में इन पांचों विमानन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 12.3 प्रतिशत, 12.2 प्रतिशत, 8.8 प्रतिशत, 5.3 प्रतिशत और 3.8 प्रतिशत थी. इस दौरान 3,156 यात्री अपनी उड़ान नहीं भर सके. वहीं उड़ानों के रद्द होने से 37,819 यात्री प्रभावित हुए. जनवरी में उड़ान में देरी से 2,64,724 यात्री प्रभावित हुए.
स्पाइस जेट की मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने एक बयान में कहा, ‘‘जनवरी 2019 में हमारी 90.9 प्रतिशत सीटें भरी रहीं. यह लगातार 46वां महीना है जब हमने सबसे अधिक दर पर भरी सीटों के साथ परिचालन किया है. वैश्विक विमानन बाजार में नया कीर्तिमान बनाने के साथ ही यह रिकॉर्ड हमें हर माह सबसे अधिक पसंद की जाने वाली विमानन कंपनी बनने में मदद कर रहा है.’’
08:20 PM IST