IndiGo ने शुरू की दिवाली स्पेशल सेल, 899 रुपये में लीजिए फ्लाइट का मजा
दिवाली स्पेशल सेल के दौरान आप IndiGo के 64 गंतव्यों के लिए काफी सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं.
इंडिगो ने शुरू की दिवाली सेल, 899 से रुपये से शुरू है फ्लाइट टिकट
इंडिगो ने शुरू की दिवाली सेल, 899 से रुपये से शुरू है फ्लाइट टिकट
दिवाली के अवसर पर IndiGo एयरलाइंस ने ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया है. दिवाली स्पेशल सेल के दौरान आप IndiGo के 64 गंतव्यों के लिए काफी सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं. सेल के दौरान IndiGo हवाई टिकट 899 रुपये जितनी कम रकम में भी बुक करवाए जा सकते हैं. आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ दो दिनों के लिए ही है.
23 से 24 अक्टूबर तक सेल के तहत खरीद सकते हैं टिकट
इंडिगो की यह सेल 24 अक्टूबर के सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. यह 24 अक्टूबर को रात के 11.59 मिनट तक चलेगी. इस सेल के दौरान टिकट बुक करवा कर आप 8 नवंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं. सीटों की संख्या सीमित है इसलिए IndiGo ने कहा है कि सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही यह ऑफर मिल सकेगा.
Let’s SALE-ebrate! Add sweetness to the festivities and book your flights today! https://t.co/NKTa8gkqIR pic.twitter.com/b6eJfBLvvv
— IndiGo (@IndiGo6E) October 24, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिर्फ नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स पर ही लागू होगा ये ऑफर
IndiGo के सेल में खरीदे जाने वाले टिकट सिर्फ नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स के ही हो सकते हैं. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर या स्कीम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. हालांकि, ग्रुप बुकिंग के लिए यह ऑफर मान्य नहीं है.
03:36 PM IST