SpiceJet Flight Accident: DGCA ने स्पाइसजेट मामले की जांच के लिए भेजी टीम, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कही यह बात
Spicejet Mumbai-durgapur Flight Incident: स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान में हुई इस गंभीर घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.
हादसे में घायल हुए कई लोग. (फोटो सोर्स-एएनआई)
हादसे में घायल हुए कई लोग. (फोटो सोर्स-एएनआई)
Spicejet Mumbai-durgapur Flight Incident: मुंबई से दुर्गापुर के बीच स्पाइसजेट का एक विमान तूफान में फंस गया. यह हादसा उस समय हुआ जब विमान को नीचे उतारा जा रहा था. विमान हादसे से इसमें यात्रा कर रहे लोग गंभीर चोट के शिकार हो गए. लैंडिंग के समय में स्पाइसजेट का विमान तूफान में फंस गया. स्पाइसजेट का विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि अचानक से तूफान में फंस गया. स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान में हुई इस गंभीर घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत के विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ (डीजीसीए) ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. स्पाइसजेट के मुंबई- दुर्गापुर के बीच उड़ान भरने वाले विमान के उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आने के कारण 40 यात्रियों के घायल होने की घटना के बाद विमानन कंपनी के पूरे बेड़े का निरीक्षण कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आरोपी स्टाफ़ को किसी और फ्लाइट के लिए नहीं मिली है ड्यूटी
डीजीसीए ने बताया कि जांच लंबित रहने तक विमान के चालक दल, विमान रखरखाव इंजीनियर (एएमई) और स्पाइसजेट रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभावी को रोस्टर से हटा लिया है. डीजीसीए ने कहा कि रविवार को जिस विमान के साथ घटना घटी थी, उसे कोलकाता में खड़ा किया गया है. स्पाइसजेट के बाकी विमान परिचालन में हैं.
The turbulence encountered by a flight while landing in Durgapur, and the damage caused to the passengers is unfortunate. The @DGCAIndia has deputed a team to investigate the incident. The matter is being dealt with utmost seriousness & deftness.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 2, 2022
1/2
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया यह ट्वीट
इस मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर ने घटना की जांच के लिए टीम बना ली है. दुर्गापुर जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट तूफान (टर्बुलेंस) में फंसी और यात्रियों को हुई क्षति दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की जांच के लिए डीजीसीए की टीम गठित हो गई है दो इस पूरे मामले को करीब से देखेगी.
हादसे में घायल हुए कई लोग
स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार इसके बेड़े में 91 विमान हैं. डीजीसीए के अनुसार मुंबई से दुर्गापुर के लिए रविवार को उड़ान भरने वाला विमान उतरने के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आ गया था और कुछ यात्री तथा तीन विमानकर्मी घायल हो गए थे. इसमें कहा गया है कि दो यात्री इस समय आईसीयू में हैं जिनमें से एक के सिर में चोट लगी है और दूसरे को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.
डीजीसीए ने कहा कि संबंधित विमान चालक दल, एएमई और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को जांच लंबित रहने तक रोस्टर से हटा लिया है. उसने कहा कि संबंधित विमान कोलकाता में खड़ा है. नियामक उपाय के तहत डीजीसीए स्पाइसजेट के पूरे बेड़े का निरीक्षण कर रहा है.
09:22 PM IST