SpiceJet ने की ग्राहकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कई फ्लाइटों के बदलेंगे टर्मिनल
बजट एयरलाइंस SpiceJet 22 सितम्बर 2019 से अपनी सभी फ्लाइटों को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ाएगी. एयरलाइंस के इस फैसले से एक तरफ जहां एयरलाइंस की लागत घटेगी वहीं दूसरी तरफ यात्रियों के लिए भी फ्लाइट पकड़ना आसान होगा. स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट और टर्मिनल की स्थिति जरूर चेक कर लें.
स्पाइस जेट ने अपनी कई फ्लाइटों के टर्मिनल बदले (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने अपनी कई फ्लाइटों के टर्मिनल बदले (फाइल फोटो)
बजट एयरलाइंस SpiceJet 22 सितम्बर 2019 से अपनी सभी फ्लाइटों को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ाएगी. एयरलाइंस के इस फैसले से एक तरफ जहां एयरलाइंस की लागत घटेगी वहीं दूसरी तरफ यात्रियों के लिए भी फ्लाइट पकड़ना आसान होगा. स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट और टर्मिनल की स्थिति जरूर चेक कर लें.
SpiceJet की मुंबई से रोज हैं इतनी उड़ानें
स्पाइस जेट मुंबई एयरपोर्ट से रोज लगभग 150 फ्लाइट्स को चलाती है. इन फ्लाइट्स में घेरलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें हैं. पिछले चार महीनों में स्पाइसजेट ने मुंबई को अलग - अलग शहरों से जोड़ने वाली लगभग 78 फ्लाइट्स को शुरू किया है. इनमें मुंबई से जम्मू, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, अमृतसर, मैंगलोर, क्योम्बटूर आदि के लिए शुरू की गई फ्लाइट्स शामिल हैं.
पिछले चार महीने में शुरू हुईं कई उड़ानें
कंपनी ने अप्रैल से अगस्त के बीच मुंबई एयरपोर्ट से कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शुरू की हैं. इनमें जद्दा, रियाद, हांग कांग और बैंकाक की उड़ानें हैं. इन फ्लाइट्स के लिए कुल 36 एयरक्राफ्ट लगाए गए हैं. इसमें 29 बोइंग 737 NG, पांच बंबाडियर Q400s और दो B737 freighters विमान हैं.
Starting 22nd September, 2019, the Departure and Arrival operations of all SpiceJet flights will shift to Terminal 2 of the Mumbai Airport. For your convenience, we advise you to check your flight and terminal details before leaving for the Airport. pic.twitter.com/b3sd1lzbTD
— SpiceJet (@flyspicejet) September 13, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने शुरू की 06 और उड़ानें
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने घरेलू और इंटरनेशनल रूटों पर 06 नई फ्लाइटें शुरू करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल फ्लाइट के तौर पर कोलकाता से बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं घरेलू रूटों पर कोलकाता से चेन्नई और चेन्नई से शिरडी रूटों पर फ्लाइट शुरू की जा रही है. स्पाइसजेट इस इन नए रूटों पर बोइंग 737-800 विमानों के जरिए फ्लाइट्स चलाएगी. ये सभी फ्लाइट्स 25 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच शुरू कर दी जाएंगी. इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com और SpiceJet’s mobile app के जरिए या ट्रेवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है.
12:52 PM IST