Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ बरसे बादल, खराब मौसम से रद्द हुई 2 फ्लाइट्स
Delhi Weather Update: दिल्ली और आसपार के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई है. वहीं इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट से आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Weather Update: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली. सोमवार की सुबह से ही तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने मौसम काफी सुहाना बना दिया है. इससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्द की गई है. हालांकि तेज बारिश ने दिल्ली (Delhi Rain News) में ट्रांसपोर्टेशन और फ्लाइट्स को भी प्रभावित किया है
रद्द हुईं दो फ्लाइट्स
सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के संचालन को भी बाधित किया है. दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक खराब मौसम के चलते 40 फ्लाइट्स जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान (Departure flights) भरनी थी, को जाने में देरी हुई. वहीं 18 आने वाली फ्लाइट्स भी इससे प्रभावित हुई. अभी तक 2 उड़ानों को रद्द किया जा चुका है.
#WATCH | Heavy rainfall in Delhi since morning causes traffic snarls in different parts of the city; visuals from ITO pic.twitter.com/DagL1h5UWD
— ANI (@ANI) May 23, 2022
एयरलाइंस ने जारी की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेज बारिश के चलते दिल्ली (Heavy rain in Delhi) के कई हिस्सों में आवागमन भी प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए एयरलाइंस ने लोगों को उनकी उड़ानों के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी है.
#6ETravelAdvisory: It's pouring in #Delhi. Flight departures and arrivals are getting impacted. Keep enough travel time in hand while traveling to the airport. To check your flight status https://t.co/dZbjXuYqED. For assistance DM us on Twitter/Facebook.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 23, 2022
मौसम हुआ ठंडा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली (Delhi Rain) के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. दिल्ली में करीब 40 साल बाद मई के महीने में तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
10:09 AM IST