दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान, विमानन कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
यदि आपको कुछ देर में दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान पकड़नी है तो आपको जल्द से जल्द घर से निकल जाना चाहिए. एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते में भारी जाम लगा है. इसके चलते आपको एयरपोर्ट पहुचंने में देरी के चलते फ्लाइट छूट भी सकती है. इस संबंध में विमानन कंपनियों की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
यदि आपको कुछ देर में दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान पकड़नी है तो आपको जल्द से जल्द घर से निकल जाना चाहिए. एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते में भारी जाम लगा है. इसके चलते आपको एयरपोर्ट पहुचंने में देरी के चलते फ्लाइट छूट भी सकती है. इस संबंध में विमानन कंपनियों की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है.
गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट जाने पर भारी जाम
निजी विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि गुड़गांव से दिल्ली हवाईअड्डे की ओर आने वाले हाईवे पर भारी जाम लगा है. ऐसे में जो भी लोग उड़ान पकड़ने के लिए गुड़गांव से दिल्ली हवाईअड्ड़े की ओर आना चाहते हैं वो घर से जल्द से जल्द निकलें.
समय से पहुंचें एयरपोर्ट
गौरतलब है कि घरेलू उड़ान में यात्रा करने के लिए कम से कम 45 मिनट पहले बोर्डिंग करनी होती है. ऐसे में हवाईअड्डे पर सिक्योरिटी जांच व अन्य प्रक्रियाओं में भी समय लगता है. ऐसे में समय से एयरपोर्ट पहुंचें नहीं तो आपकी उड़ान छूट भी सकती है.
#TravelUpdate : There is heavy traffic congestion on highway connecting Gurugram to airport. Customers travelling from Gurugram are advised to allow sufficient time for their journey to airport. Thank you.
— Vistara (@airvistara) July 29, 2019
इस बात का भी रखें ध्यान
रकाबगंज गुरुद्वारा से INA गुरुद्वारा होते हुए एक धार्मिक यात्रा निकल रही है. यह यात्रा रकाबगंज गुरुद्वारा, GPO, अशोका रोड, इंडिया गेट, C - Hexagon, शाहजहाँ मार्ग, पृथ्वीराज रोड, अरबिंदो मार्ग, INA गुरुद्वारा होते हुए निकलेगी. ऐसे में इन रास्तों पर जाम रह सकता है. ऐसे में समय से घर से निकलें व इन इलाकों में जाने से बचें.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Jul 29, 2019
12:29 PM IST
12:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़