Delhi Airport: सात दिनों में यात्रियों को मिलेगा रिफंड, इंडिगो और स्पाइसजेट ने जारी किए हेल्पलाइन, के.राम मोहन नायडू ने दिए ये निर्देश
Delhi Airport T1 Accident: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने से एक कैब चालक की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर के.राम.मोहन नायडू ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग ली है. मीटिंग में टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 में वॉर रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
Delhi Airport T1 Accident: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर के.राम.मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. अब केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की है. इसमें टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 में वॉर रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सात दिनों के अंदर पूरा रिफंड देने के भी निर्देश दिए हैं.
Delhi Airport T1 Accident: टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 में स्थापित किए होंगे वॉर रूम, हफ्ते भर में मिलेगा रिफंड
के.राम.मोहन नायडू ने हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टर्मिनल 2 और टी 3 में कुशल मैनेजमेंट के लिए वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे. वॉर रूम में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कैंसिल हुई फ्लाइट्स का यात्रियों को सात दिनों के अंदर पूरा रिफंड मिले या फिर वैकल्पिक फ्लाइट दी जाएगी. इसके अलावा DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर परिचालन निलंबित होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी से संचालित उड़ानों के किराए में कोई असामान्य वृद्धि न हो
Delhi Airport T1 Accident: इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 में स्थापित वॉर रूम में इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन्स के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. टर्मिनल 2 में इंडिगो एयरलाइन का हेल्पलाइन नंबर 7428748308 और T3 में हेल्पलाइन नंबर 7428748310 है. टर्मिनल 3 में आप स्पाइसजेट एयरलाइन्स के हेल्पलाइन नंबर 0124-4983410/0124-7101600, 9711209864 (मिस्टर रोहित) से फ्लाइट्स संबंधित किसी भी तरह की पूछ-ताछ के लिए संपर्क कर सकते हैं.
Delhi Airport T1 Accident: IIT दिल्ली के सिविल इंजीनियर करेंगे घटनास्थल का इंसपेक्शन
TRENDING NOW
केंद्रीय मंत्री के.राम.मोहन नायडू ने निर्देश दिया है कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के घटनास्थल का इंसपेक्शन आईआईटी दिल्ली के सिविल इंजीनियर करेंगे. वहीं, देश भर के सभी छोटे और बड़े हवाई अड्डों की संरचनात्मक शक्ति का इंसपेक्शन करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को निर्देश जारी किए गए हैं. इंसपेक्शन 5 से 7 दिनों के भीतर किया जाएगा. जबलपुर हवाई अड्डे की घटना का इंसपेक्शन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा. आपको बता दें कि इस घटना की जांच के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक तकनीकी समिति गठित की है.
09:31 PM IST