Changes on Delhi Airport: एयरपोर्ट पर ट्रैफिक से परेशान हैं अथॉरिटीज़, आपकी सुविधा के लिए उठाए गए ये 4 कदम
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड या DIAL ने इस समस्या को देखते हुए पिछले दो दिनों में कई कदम उठाए हैं, जो बदलाव आपको भी दिखेंगे.
एयरपोर्ट्स पर ट्रैफिक ने पिछले कुछ वक्त में बड़ी दिक्कतें पेश की हैं. एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के चलते वहां के प्रोसेस पर दबाव पड़ा है और अव्यवस्था बढ़ी है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. मंत्रालय के कुछ अधिकारी शुक्रवार को दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का दौरा किया था और हर पैसेंजर-बैगेज चेक पॉइंट का इंस्पेक्शन किया था. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड या DIAL ने इस समस्या को देखते हुए पिछले दो दिनों में कई कदम उठाए हैं, जो बदलाव आपको भी दिखेंगे.
क्या कदम उठाए गए हैं?
1. अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल रखे गए
कार लेन को व्यवस्थित रखने और गाड़ियों के जाम को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त चार ट्रैफिक मार्शल नियुक्त किए गए हैं. इसके बाद ग्राउंड पर कुल 12 ट्रैफिक मार्शल रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. एंट्री गेट को लेकर होंगे दो बदलाव
ऐसे पोस्टर्स लगाए जाएंगे, जिसमें पैसेंजर्स को एंट्री गेट पर बोर्डिंग कार्ड्स के साथ तैयार रहने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा एंट्री गेट पर अलग से आठ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो उनकी मदद करेंगे.
3. एक्स्ट्रा मशीन और मैनपावर
T3 डोमेस्टिक में एक्स्ट्रा X-ray मशीन इंस्टॉल की गई है. ATRS एरिया में एक्स्ट्रा कर्मचारी रखे जाएंगे. जागरूकता पोस्टर और मोबाइल अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को do's and dont's के बारे में बताया जाएगा.
4. फ्लाइट्स की संख्या घटाने पर चर्चा
फ्लाइट घटाया जा सकता है. ओवरऑल भीड़ घटाने के लिए DIAL की एयरलाइंस के साथ ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि वो पीक ऑवर में अपनी फ्लाइट्स की संख्या घटा दें, जैसे कि T3 में 14, T2 में 11 और T1 में 8 कर दें.
एयर इंडिया को लंबी दूरी की उड़ानों में हुई है देरी
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि एयरपोर्ट में एंट्री के लिये पास से संबंधित मद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है. एयरलाइन मामले का समाधान करने के लिये प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम कर रही है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) हवाई अड्डा प्रवेश पास जारी करता है. इस पास से विमान के चालक दल के सदस्यों, इंजीनियरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को हवाई अड्डे पर पहुंच की अनुमति होती है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास जारी करने की गति अपेक्षाकृत धीमी होने से परिचालन संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है. इससे हमारी उत्तरी अमेरिका की कुछ उड़ानों में देरी हुई है. इसका कंपनी को अफसोस है.’’ हालांकि, एयरलाइन ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST