AIR इंडिया ने दो इंटरनेशनल रूटों पर सभी फ्लाइटें कैंसिल कींं, इस तारीख तक नहीं उड़ेंगे विमान
एयर इंडिया (Air India) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के मद्देनजर ऐलान किया है कि वह चीन (China) की अपनी उड़ानों को 30 जून तक कैंसिल रखेगी.
एयर इंडिया (Air India) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के मद्देनजर ऐलान किया है कि वह चीन (China) की अपनी उड़ानों को 30 जून तक कैंसिल रखेगी. Air India ने पिछले महीने दिल्ली-शंघाई की 6 वीकली उड़ानों को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया था. हालांकि उसने 15 फरवरी से फ्लाइटें दोबारा शुरू की थीं.
Air India ने कोरोना वायरस के चलते दिल्ली-हांगकांग की उड़ानों को भी निलंबित कर दिया था. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Air India के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों रूटों- दिल्ली-शंघाई और दिल्ली-हांगकांग पर विमान परिचालन 30 जून तक निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले इंडिगो और स्पाइसजेट ने भारत और चीन के बीच अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया था.
TRENDING NOW
आपको बता दें कि हांगकांग के लिए Air India ने फरवरी में सभी उड़ानें स्थगित करने की बात कही थी. एयरलाइन ने कहा था कि घातक कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हांगकांग की उड़ान सेवाओं को निलंबित किया गया है.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा था कि फ्लाइटें 28 मार्च तक कैंसिल रहेंगी. इससे पहले एयर इंडिया ने 31 जनवरी से 14 फरवरी तक शंघाई के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी थी. निर्धारित संचालन के संदर्भ में एयर इंडिया शंघाई और हांगकांग के लिए उड़ानों का संचालन करती है.
इसके अलावा, सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने या तो चीन में अपने संचालन को कम किया है या फिर रद्द कर दिया है. यूरोपीय विमानन एजेंसी ईएएसए ने भी चीन से आने और जाने वाली एयरलाइनों के लिए सावधानियों से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है.
उधर, चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भारतीय पर्यटकों ने पूर्वी देशों के बजाय पश्चिम का रुख कर लिया है. सैर-सपाटे के लिए विदेश जाने वाले पर्यटक अब यूरोप, अमेरिका समेत पश्चिमी देश जाना पसंद करने लगे हैं.
पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि कारोबार के सिलसिले में चीन की यात्रा करने वाले लोगों ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. वहीं, मलेशिया, सिंगापुर समेत पूर्वी देशों के पर्यटन पर असर पड़ा है.
07:59 AM IST