बिहार को सौगात, दरभंगा एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू, इस महीने से भर सकेंगे उड़ान
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है. शुरुआती दौर में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी.
बिहार में कई अन्य जगहों पर भी हवाई अड्डा बनेगा.
बिहार में कई अन्य जगहों पर भी हवाई अड्डा बनेगा.
बिहार के लिए सोमवार का दिन बेहद सुखद है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया. इसी के साथ दरभंगा में एयरपोर्ट बनने की शुरुआत हो गई. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है. जून-जुलाई तक यहां से हवाई सेवा की शुरुआत होने की संभावना है. शुरुआती दौर में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी.
एयरपोर्ट का आकार
दरभंगा में बनने वाले एयरपोर्ट का टर्मिनल 15000 वर्गफीट में होगा. यहां छह चेक इन काउंटर होंगे. इस एयरपोर्ट की पीक आवर में क्षमता 100 यात्रियो की होगी. एयरपोर्ट पर एलईडी लाइट, आवाज को कम करने के लिए ग्रीन बेल्ट होंगे.
oundation Stone of the new Civil Enclave at Darbhanga Airport laid by Shri @NitishKumar & HMCA Shri @sureshpprabhu in the august presence of MoSCA Shri @jayantsinha & other dignitaries. pic.twitter.com/cROD4Ymxta
— Airports Authority of India (@AAI_Official) December 24, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विद्यापति के नाम पर होगा एयरपोर्ट
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम होगा. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कई अन्य जगहों पर भी हवाई अड्डा बनेगा. जहां कल्पना नहीं थी, वहां भी खुलेगा हवाई अड्डा.
Happy to be at the Bhoomi Poojan for Civil Enclave at #DarbhangaAirport, Bihar. #Darbhanga is the cultural capital of Bihar and this additional infrastructure will enhance cultural tourism of the place. #UdeDeshkaAamNagrik pic.twitter.com/HQlYrOvIrd
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) December 24, 2018
एयरपोर्ट को लेकर अड़चनें खत्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के विस्तार का काम चल रहा है. एयरपोर्ट को लेकर सभी अड़चनों का निपटारा भी कर दिया गया है. एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 121 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. साथी ही पूर्णिया एयरपोर्ट में कुछ दिक्कत है, वो खत्म किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने मांग की कि रांची से पटना के बीच फ्लाइट की संख्या बढ़नी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर और मुंबई में बड़ी संख्या में मिथिला के लोग रहते हैं.
05:21 PM IST