जेवर एयरपोर्ट के बिड डॉक्यूमेंट को कैबिनेट ने दी हरी झंडी, अब मंत्रालय से मिलनी है मंजूरी
अब सरकार की तरफ से ये बिड और कंसेशन एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट्स नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे.
जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए आयाम जुड़ेंगे.
जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए आयाम जुड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विशेष चर्चा हुई और कैबिनेट ने यहां कुछ संशोधन के साथ बिड डॉक्यूमेंट और कंसेशन एग्रीमेंट डॉक्युमेंट्स को मंजूरी प्रदान कर दी. इसे देश के नागर विमानन मंत्रालय को भेजे जाने को भी मंजूरी दे दी गई. अब सरकार की तरफ से ये बिड और कंसेशन एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट्स नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे. नागर विमानन मंत्रालय से जब इसे हरी झंडी प्राप्त होगी तो फिर ग्लोबल बिड ओपन हो सकेंगे.
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट में बिड समिट करने के लिए छह महीने का समय देने का मंत्रिमंडल का प्रस्ताव कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक कैबिनेट ने एयरपोर्ट की इस परियोजना से डुड़े निर्णय लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है.
जमीन अधिग्रहण को लेकर इस समय जिले में जनसुनवाई का दौर चल रहा है. किसानों की सहमति के बाद जल्द ही धारा-19 के तहत मुआवजा के संबंध में सहमति ले ली जाएगी. इस प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए आयाम जुड़ेंगे. यह एयरपोर्ट आगरा, मथुरा, गौतमबुद्धनगर सहित अनेक स्थानों की हवाई सम्पर्क के लिए उपयोगी होगा तथा उत्तर प्रदेश को राजस्थान, उत्तराखण्ड और हरियाणा आदि प्रदेशों से जोड़ेगा.
04:33 PM IST