8 महीने 'बंद' रहेगा यह एयरपोर्ट, रात में नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज
अगर आप नवंबर या इसके बाद विदेश जाने का टिकट कराया है तो एक आर अपना प्लान फिर चेक कर लें. क्योंकि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रनवे मरम्मत के कारण 8 महीने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा.
रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा. (Dna)
रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा. (Dna)
अगर आप नवंबर या इसके बाद विदेश जाने का टिकट कराया है तो एक आर अपना प्लान फिर चेक कर लें. क्योंकि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रनवे मरम्मत के कारण 8 महीने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा.
एक अधिकारी ने कहा कि नवंबर से रनवे के रिकार्पेटिंग का काम शुरू होगा, लिहाजा उड़ानों का समय फिर से निर्धारित किया जाएगा. रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा.
एयरपोर्ट निदेशक सुरेश चंद्र होता ने कहा, "हम एक नवंबर से 31 मार्च, 2020 तक रनवे के रिकार्पेटिंग की योजना बना रहे हैं. काम रात 10 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चलेगा. हमने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) से इसकी अनुमति के लिए अनुरोध किया है. मंजूरी मिलने के बाद हम काम शुरू कर देंगे."
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
उन्होंने कहा कि इस दौरान रात के समय उड़ानें बंद रहेंगी और उनके समय फिर से निर्धारित किए जाएंगे. होता ने कहा कि हवाईअड्डे पर दिन के समय उड़ानें एक अप्रैल से 30 जून, 2020 तक सुबह 10.30 बजे से शाम छह बजे तक निलंबित रहेंगी.
रनवे की रिकार्पेटिंग इसके पहले 2007 में हुई थी. होता ने कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने रनवे की रिकार्पेटिंग के बारे में विमानन कंपनियों को सूचित कर दिया है.
01:42 PM IST