Best Flight Offers: महंगे फ्लाइट टिकट से क्यों हैं परेशान, यहां बस 1818 रुपये में मिल रहा है उड़ने का मौका
Best Flight Offers: स्पाइसजेट अपने पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट पर भारी ऑफर्स दे रही है. इसमें आप सिर्फ 1818 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
Best Flight Offers: लंबी दूरी के सफर के लिए अक्सर लोग फ्लाइट से ही आना-जाना पसंद करते हैं, लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट अक्सर आपका बजट बिगाड़ देते हैं. ऐसे में में आपके लिए एक अच्छी खबर है, एविएशन कंपनी स्पाइसजेट अपनी 18वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है और इस मौके पर वह अपने पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के साथ ही उन्होंने कई सारे आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. SpiceJet के इस एनिवर्सरी सेल में लोगों को सिर्फ 1818 रुपये में उड़ान भरने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कि पैसेंजर्स को क्या खास आफर्स मिल रहे हैं.
क्या है एनिवर्सरी ऑफर
SpiceJet के इस 18वीं एनिवर्सरी सेल में पैसेंजर्स को 31 मई, 2023 तक फ्लाइट की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें मात्र 1818 रुपये में आप फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें आप 1 जुलाई, 2023 से लेकर 30 मार्च, 2024 तक की बुकिंग कर सकते हैं. स्पाइसजेट के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर लोगों को ADDON30 और ADDON25 कूपन यूज करने पर सेलेक्ट एड ऑन पर डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, SMAX50 कूपन पर स्पाइसमैक्स पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी. इसके अलावा सिर्फ 18 रुपये में मनपसंद सीट भी मिलेगी.
इन लोगों को मिलेगा फ्री फ्लाइट वाउचर
स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स को 18वीं एनिवर्सरी पर एक खास तोहफा देने का फैसला किया है. इसमें वो पैसेंजर्स जो 2023 में 18 साल के हुए हैं, उन्हें 3000 रुपये तक के फ्री फ्लाइट वाउचर्स मिलेंगे.
एनिवर्सरी पर मिली पायलटों को भी खुशखबरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके पहले अपनी 18वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए SpiceJet ने बताया कि 75 घंटे की उड़ान के लिए किसी कैप्टन की सैलरी को बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है. नई रिवाइज्ड सैलरी 16 मई, 2023 से लागू हो जाएगी. एयरलाइन ने इससे पहले नवंबर 2022 में अपने पायलटों की सैलरी को बढ़ाया था.
स्पाइसजेट ने बताया कि पायलटों के अलावा, ट्रेनर्स (डीई, टीआरआई) और फर्स्ट ऑफिसर्स के सैलरी में भी इसी अनुपात में वृद्धि की गई है. इसके अतिरिक्त, एयरलाइन ने अपने कप्तानों के लिए प्रति माह 1,00,000/- रुपये तक के कार्यकाल से जुड़े मासिक लॉयल्टी पुरस्कार की घोषणा की है जो उनके मासिक पारिश्रमिक के अतिरिक्त होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 PM IST