लॉकडाउन खत्म होने पर ही होगा फ्लाइट शुरू करने पर फैसला, एविएशन मिनिस्टर बोले- हालात पर है नजर
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) के खतरे को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी. पिछले कुछ दिनों से 15 अप्रैल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को शुरू किए जाने की खबरों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है.
15 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने पर ने एविएशन मिनिस्टर ने कही ये बात (फाइल फोटो)
15 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने पर ने एविएशन मिनिस्टर ने कही ये बात (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) के खतरे को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी. पिछले कुछ दिनों से 15 अप्रैल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को शुरू किए जाने की खबरों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को फिर से शुरू करने के संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. कोई भी फैसला लॉकडाउन की अवधि खत्म होने पर ही लिया जाएगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद हालात के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री की ओर से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि अलग अलग जगहों पर हालात के आधार पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि हालात बेहतर रहे तो 15 अप्रैल से कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को शुरू करने पर विचार किया जा सकता है.
एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग पर लगाई रोक
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कहा है कि उसने 30 अप्रैल तक टिकट की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी ने कहा कि वह 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समाप्त हो रही अवधि के बाद निर्देश का इंतजार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब बुकिंग शुक्रवार से 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. हम 14 अप्रैल के बाद के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलहाल इन फ्लाइटों को चलाया जाद रहा
सरकार की ओर से DGCA को निर्देश दिए हैं कि घरेलू फ्लाइटों को कैंसिल किए जाने के बाद भी कार्गो फ्लाइटों को चलाए जाने की अनुमति दी जाए. देश में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए कार्गो फ्लाइटों को चलाने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक डोमेस्टिक फ्लाइटों पर प्रतिबंध के बावजूद हेलिकॉप्टर सेवाओं, दुनिया भर में फंसे भारतियों को निकालने के लिए चलाई जाने वाली मेडिकल इवेकुएशन फ्लाइटों और DGCA से अनुमति प्राप्त विशेष फ्लाइटों को चलाने की अनुमति दी गई है. सरकार के इस निर्देश से एयर एम्बुलेंस सेवाओं को जारी रखा जा सकेगा. इससे आपात स्थिति में मरीजों को मिदद मिल सकेगी.
03:44 PM IST