Alert: आज पकड़नी है फ्लाइट तो बढ़ेगी मुश्किल, एयरलाइंस ने दी ये एडवाइजरी
देश के कई हिस्सों में मौसम के हालात (Weather Update) को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बंगलुरू में घना कोहरा होने से वहां फ्लाइटों के लिए उतर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं सूरत में भी खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. बुलबुल तूफान (BulBul cyclon) के चलते भी कई फ्लाइटों पर असर पड़ा है.
खराब मौसम के चलते कई फ्लाइटों पर पड़ा असर (फाइल फोटो)
खराब मौसम के चलते कई फ्लाइटों पर पड़ा असर (फाइल फोटो)