Alert: 'BulBul' तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट बंद, एयरलाइंस ने दी ये सुविधा
बुलबुल तूफान (BulBul Cyclon) के चलते कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata airport) को बंद करने का फैसला लिया गया है. ये एयरपोर्ट रविवार सुबह 06 बजे तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट बंद किए जाने से सभी एयरलाइंसों की फ्लाइटों पर असर पड़ेगा. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की जा रही है.
बुलबुल तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट किया गया बंद (फाइल फोटो)
बुलबुल तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट किया गया बंद (फाइल फोटो)
बुलबुल तूफान (BulBul Cyclon) के चलते कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata airport) को बंद करने का फैसला लिया गया है. ये एयरपोर्ट रविवार सुबह 06 बजे तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट बंद किए जाने से सभी एयरलाइंसों की फ्लाइटों पर असर पड़ेगा. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की जा रही है.
विस्तारा एयरलाइंस ने किया ये ऐलान
बुलबुल तूफान के चलते तेज हवाएं चलने से विस्तारा एयरलाइंस ने देश के अलग - अलग हिस्सों से कोलकाता के लिए चलाई जा ही फ्लाइट्स को 09 नवम्बर से ही कैंसिल कर दिया है. यात्रियों से टिकट कैंसिल कराने पर या यात्री की तारीख बदलवाने पर कोई चार्ज नहीं लिए जाने का भी ऐलान किया गया है.
स्पाइस जेट ने दी ये सुविधा
बजट एयरलाइंस कंपनी Spicejet ने अपने यात्रियों को जानकारी दी है कि अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल कराता है तो उससे कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बढ़ाते है तो उनसे टिकट का डिफ्रेंस भी नहीं लिया जाएगा. ये सुविधा सिर्फ कोलकाता जाने वाली या वहां से आने वाली फ्लाइट्स पर 10 नवम्बर तक की फ्लाइट्स के लिए ही लागू होगा.
#6ETravelUpdate:To check flight status or make any changes/cancellation, please visit https://t.co/F83aKzKjyO or send an SMS ST <flight no><flight date> as DDMM to 566772. For your cancelled flight, please click here https://t.co/q5n1Fo9EE0 to opt for alternate options or refund. pic.twitter.com/jIlZicoNAW
— IndiGo (@IndiGo6E) November 8, 2019
Indigo एयरलाइंस लाई प्लान बी
Indigo एयरलाइंस ने TravelAdvisory जारी करते हुए कहा है कि 09 नवम्बर की शाम 06 बजे से 10 नवम्बर सुबह 6 बजे तक सभी फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है. एयरलाइंस की ओर से प्लान बी का विकल्प दिया जा रहा है. इसके तहत यात्री को दूसरी फ्लाइटों का विकल्प दिया जा रहा है. यात्री चाहें तो टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड ले सकते हैं. Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Nov 09, 2019
05:20 PM IST
05:20 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़