Air Passengers के लिए जरूरी खबर, चेक-इन काउंटर पर इस सर्विस के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, एयरलाइंस को मिले ये निर्देश
Boarding passes at check-in counters:देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर पैसेंजर्स द्वारा बोर्डिंग पास (Boarding pass) की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लेती है.
Boarding passes at check-in counters: एयर ट्रैवल करने वालों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइन कंपनियां अब एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए पैसेंजर से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल सकेंगी. नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर पैसेंजर्स द्वारा बोर्डिंग पास (Boarding pass) की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लेती है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि नागर विमानन मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि एयरलाइंस पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज ले रही हैं.
200 रुपये लेती हैं एक्स्ट्रा चार्ज
खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि यह विमानन नियम, 1937 के प्रावधानों के मुताबिक जारी निर्देशों के तहत उचित नहीं है. मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद अब सभी एयरलाइन कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा.
In view of the above, the Airlines are advised not to charge any additional amount for issuing boarding passes at the airport check-in counters, as the same cannot be considered within the 'tariff' as provided under Rule 135 of the Aircraft Rules, 1937.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) July 21, 2022
मौजूदा व्यवस्था में कंपनियां बिना Web Check In किए यात्रियों को पास जारी करने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लेती हैं. यात्रियों की शिकायत पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया. इस अतिरिक्त शुल्क को नियमानुसार गलत बताया.
It has come to the notice of MoCA that airlines are charging additional amount for issuing boarding passes from the passengers. This aditional amount is not in accordance with the instructions given in the aforesaid order or as per extant provisions of Aircraft Rules, 1937. pic.twitter.com/nf3IC5uOQJ
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) July 21, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
06:29 PM IST