एयरलाइन कंपनियां दे रहीं बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पहुंच जाएंगे अपने शहर
Bumper discount: जेट एयरवेज एक विशेष स्कीम के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकटों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. यह पेशकश 25 फरवरी, 2019 तक मान्य है.
स्पाइसजेट ने 12 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है.
स्पाइसजेट ने 12 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है.
घरेलू विमानन क्षेत्र में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की वजह से एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं. इसमें आप महज 1899 रुपये में घरेलू उड़ान भर सकते हैं, जबकि महज 5099 रुपये में अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं. जेट एयरवेज, गोएयर और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकटों पर नए छूट की पेशकश की है. ये ऑफर ऐसे समय में आए हैं जब पिछले कुछ महीनों में पंजीकृत यात्री यातायात में मजबूत वृद्धि से विमानन क्षेत्र की मांग बढ़ रही है.
जेट एयरवेज
जेट एयरवेज एक विशेष स्कीम के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकटों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. यह पेशकश 25 फरवरी, 2019 तक मान्य है. यह पेशकश प्रीमियर और इकोनॉमी सेक्शन दोनों में बेस फेयर पर वनवे और राउंड ट्रिप के लिए मान्य है. एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट- jetairways.com के मुताबिक इस ऑफर के तहत, यात्री 21 फरवरी, 2019 से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की यात्रा कर सकते हैं. घरेलू यात्रा के लिए यात्रियों को पहले से फ्लाइट टिकट बुक करना होगा. इकोनॉमी सेक्शन में घरेलू यात्रा के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री 1 मार्च, 2019 से यात्रा शुरू कर सकते हैं.
गोएयर
गोएयर सभी शुल्क के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट पर सस्ता किराया ऑफर कर रहा है. आप महज 1,899 रुपये में भी घरेलू हवाई सफर और 5099 रुपये में अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. इसके तहत टिकट बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट goair.in से की जा सकती है. यात्री 1 मार्च 2019 और 3 नवंबर 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए बुकिंग की आज अंतिम तारीख (23 फरवरी 2019) है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने 12 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. नई उड़ानें 31 मार्च 2019 से भोपाल-सूरत, गोरखपुर-मुंबई और जयपुर-धर्मशाला मार्गों पर शुरू की जाएंगी. एयरलाइन ने भोपाल और दिल्ली को जोड़ने वाली दैनिक उड़ानों की भी घोषणा की. स्पाइसजेट सभी शुल्क के साथ फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रहा है. भोपाल-मुंबई मार्ग पर 2,499 और भोपाल-दिल्ली मार्ग पर 3,299 रुपये में यात्रा की जा सकती है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, इसी तरह, भोपाल-सूरत और गोरखपुर-मुंबई मार्गों पर उड़ानों के लिए टिकट की कीमत क्रमश: 3,457 रुपये और 4,399 रुपये है.
05:45 PM IST