इस बार फुकेट और बैंकॉक में मनाएं Valentine day, AirAsia सिर्फ 1000 रुपए में करा रहा हवाई यात्रा
वैलेंटाइन डे (valentine day) पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं भी बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एअर एशिया (AirAsia India) आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा.
इस सेल में टिकट की कीमत 1014 रुपए से शुरू हो रही है.
इस सेल में टिकट की कीमत 1014 रुपए से शुरू हो रही है.
वैलेंटाइन डे (valentine day) पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं भी बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एअर एशिया (AirAsia India) आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस सेल में आप 14 फरवरी रात 12 बजे तक अपना टिकट बुक करा सकते हैं.
1000 रुपए में बुक करें टिकट
इस सेल में टिकट की कीमत 1014 रुपए से शुरू हो रही है. इस ऑफर में आप 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं. तो आप जल्द ही टिकट की बुकिंग करा लीजिए आपके पास कुछ ही घंटों का समय बचा है. बता दें कि इस ऑफर के तहत एयरलाइन 1.4 लाख टिकटों की बिक्री करेगा.
Pick your Valentine's date and destination with 140,000+ seats on promotional fares!
— AirAsia Indian (@AirAsiaIndian) February 9, 2020
Book on https://t.co/R2LDqS3gzV and get BIG member discounts, 25% off @AmaPlantations and a chance to win free stays in Goa, Coorg, Chikmagalur, and Kerala. T&C apply. #Valentinesday @tajhotels pic.twitter.com/KGoDbCnAmu
कंपनी ने किया ट्वीट
एअर एशिया ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करके सभी ग्राहकों को जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि 'बेहद सस्ती कीमतों पर 1.40 लाख टिकटों के साथ अपना वैलंटाइंस डेट और डेस्टिनेशन चुनें.'
TRENDING NOW
बुकिंग करा कर दे गिफ्ट
एअर एशिया के सीईओ अंकुर गर्ग ने बताया कि AirAsia ग्राहकों को सस्ते दामों पर हवाई टिकट बुकिंग का मौका दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि एक तारीख चुन लें और अपने प्रियतम को उनके पसंद की जगह की सैर का गिफ्ट देकर मोहब्बत के सीजन के सेलिब्रेट करें.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल साइट airasia.com पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको ऑफर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सस्तें में घूमें फुकेट और बैंकॉक
इसके अलावा इस ऑफर में आपको फुकेट और बैंकॉक के लिए भी सस्ती कीमतों पर टिकट मिल रहे हैं. इन जगहों पर घूमने के लिए आपको 13 फरवरी तक टिकट बुक करना होगा. इन टिकटों पर आप 31 मार्च 2020 तक यात्रा कर सकते हैं.
03:21 PM IST