सिर्फ 399 रुपये में हवाई जहाज से घूमिए देश, AirAsia का है ये खास ऑफर
सिर्फ 399 रुपये में आप हवाई जहाज से देश में कहीं की भी यात्रा कर सकते हैं. मलेशियाई एयरलाइंस कंपनी AirAsia एक खास ऑफर के अंतर्गत सस्ते में टिकट उपलब्ध करा रही है.
एयरएशिया के जरिए भरिए सिर्फ 399 रुपये में घरेलू उड़ान, ये है ऑफर (फोटो : जी न्यूज)
एयरएशिया के जरिए भरिए सिर्फ 399 रुपये में घरेलू उड़ान, ये है ऑफर (फोटो : जी न्यूज)
सिर्फ 399 रुपये में आप हवाई जहाज से देश में कहीं की भी यात्रा कर सकते हैं. मलेशियाई एयरलाइंस कंपनी AirAsia एक खास ऑफर के अंतर्गत सस्ते में टिकट उपलब्ध करा रही है. यह खास ऑफर 18 नवंबर तक के लिए उपलब्ध है. यह ऑफर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी उपलब्ध है, जिसके लिए आपको 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा. कुल मिलाकर देश-विदेश के 120 शहरों की यात्रा आप कर सकते हैं.
6 मई 2019 से 4 फरवरी 2020 तक के लिए बुक करवा सकते हैं टिकट
18 नवंबर तक आप 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग एयरएशिया के इस ऑफर के तहत करवा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर लॉग-इन कर आप 'बिग मेंबर' डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन गंतव्यों के लिए है यह ऑफर
एयरएशिया के इस ऑफर के तहत आप बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, गोवा, इंदौर, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, रांची और श्रीनगर जैसी जगहों की यात्रा कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी आदि जैसी जगहें शामिल हैं. हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी.
सस्ती हवाई यात्रा की ये हैं शर्तें
एयरएशिया के अनुसार, इस ऑफर का लाभ सिर्फ बिग मेंबर ही उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एडवांस बुकिंग करवानी होगी. यह ऑफर एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद और एयरएशिया एक्स की फ्लाइट पर लागू है. टिकटों की बुकिंग आप एयरएशिया की वेबसाइट और ऐप के जरिए करवा सकते हैं.
01:40 PM IST