Air India ने फ्लाइट में शराब पीने के नियमों में किया बदलाव, यात्रियों पर पेशाब करने की घटना के बाद उठाया ये कदम
Air India: टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने फ्लाइट में शराब पीने के नियमों में बदलाव किया है. हाल ही में हुई पेशाब की घटनाओं के बाद एयर इंडिया ने ये फैसला लिया है.
Air India: न्यूयॉर्क-दिल्ली में एक पैसेंजर की ओर से एक महिला के कंबल पर पेशाब करने का मामला इतना तेज हुआ कि आखिरकार एयर इंडिया को अपनी शराब पॉलिसी में ही बदलाव करना पड़ा है. मंगलवार को टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने फ्लाइट में शराब पीने के नियमों में बदलाव किया है. कंपनी ने यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार से संबंधित घटनाओं में वृद्धि के बीच अपनी इन फ्लाइट अल्कोहल सेवा नीति में संशोधन किया है. पॉलिसी में हुए संशोधन के मुताबिक, क्रूमेंबर्स की ओर से पैसेंजर्स को बड़ी चतुराई के साथ शराब परोसनी है. इसके अलावा सुरक्षित तरीके से फ्लाइट्स में (Air India Flights) शराब परोसनी चाहिए.
शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव
एयर इंडिया की ओर से पॉलिसी में बदलाव करने के बाद अब मेहमानों को केबिन क्रू की ओर से परोसे जाने तक ही शराब पीने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा क्रूमेंबर्स उन मेहमानों या पैसेंजर्स पर पैनी नजर रखें जो अपनी शराब का सेवन कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया के अलग-अलग फ्लाइट्स में पैसेंजर की ओर से दूसरे पैसेंजर के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें शराब के नशे में एक पैसेंजर ने महिला के कंबल पर पेशाब कर दी थी. इन घटनाओं के चलते एयरलाइन पर दो बैक-टू-बैक दंड लगाने के बाद एयर इंडिया ने अपनी शराब पॉलिसी में बदलाव किया है.
दोबारा शराब देने के मना करें क्रूमेंबर्स
संशोधित पॉलिसी में ये भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़े तो यात्रियों को दोबारा शराब देने से मना भी किया जाएगा. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने अन्य विमानन कंपनियों की ओर से अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों, अमेरिकी नेशनल रेस्त्रां एसोसिएशन के दिशानिर्देशों के आधार पर उड़ान में शराब की पेशकश संबंधी मौजूदा नीति की समीक्षा की है.
ये भी पढ़ें: SpiceJet के विमान में फिर पैसेंजर ने की केबिन क्रू के साथ बदसलूकी, एयरलाइन ने फ्लाइट से किया बाहर, देखें वीडियो
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि एयर इंडिया की 2 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर के साथ दुर्व्यवहार किया था. पहली घटना 26 नवंबर की है. नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. हालांकि बाद में आरोपी शंकर मिश्रा को बंगलुरू से पकड़ लिया गया था.
ये भी पढ़ें: DGCA की कार्रवाई के बाद आया एयर इंडिया का रिएक्शन, आरोपी शंकर मिश्रा ने जांच के नतीजों पर जताई असहमति
इसके बाद 6 दिसंबर को एयर इंडिया की ही फ्लाइट में एक शख्स ने महिला पर पेशाब कर दिया था. एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में नशे में धुत एक पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. इन घटनाओं के बाद एयर इंडिया ने इस पर कड़ी कार्रवाई की और फ्लाइट में शराब पॉलिसी के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया.
11:45 AM IST