Air india की साइट पर शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानिए कितना है मुंबई-दिल्ली का fare
25 मई से शुरू हो रही Domestic air travel के लिए Air India ने आज से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. एयर इंडिया ने tweet में कहा है कि यात्री सरकारी गाइडलाइन को मानते हुए air ticket बुक करा सकते हैं.
25 मई से 24 अगस्त तक 3 महीने के लिए 3,500 रुपये से 10,000 रुपये तक तय की गई है. (Reuters)
25 मई से 24 अगस्त तक 3 महीने के लिए 3,500 रुपये से 10,000 रुपये तक तय की गई है. (Reuters)
25 मई से शुरू हो रही Domestic air travel के लिए Air India ने आज से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. एयर इंडिया ने tweet में कहा है कि यात्री सरकारी गाइडलाइन को मानते हुए air ticket बुक करा सकते हैं. इसके लिए वे एजेंट की मदद भी ले सकते हैं. Air india के बुकिंग दफ्तर से भी टिकट मिल रहा है.
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाली घरेलू यात्री उड़ान सेवाओं में विभिन्न रूटों के लिए किराया तय किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण आने वाली विशेष मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
नए किराए ढांचे में हवाई रूटों को 7 भागों में बांटा गया है. हरेक में न्यूनतम और अधिकतम किराया तय है. अब दिल्ली से मुंबई के बीच हवाई यात्रा की कीमत 25 मई से 24 अगस्त तक 3 महीने के लिए 3,500 रुपये से 10,000 रुपये तक तय की गई है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया गया कि crew member को quarantine नहीं करना होगा. इसके अलावा ऐसे लोगों को यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है, जिनकी सेहत कमजोर है. इनमें काफी बुजुर्ग नागरिकों के साथ ही गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. यह कहा गया कि हवाईअड्डे पर किसी भी तरह की फिजिकल चेक-इन काउंटर की अनुमति नहीं होगी.
Zee Business Live TV
ये हैं गाइडलाइंस
> उन्हीं यात्रियों को वेब चेक-इन की अनुमति है, जिन्हें एयरपोर्ट में आनने की इजाजत होगी.
> एक सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु एप की मदद से यात्रियों के कोरोनावायरस के लक्षणों से मुक्त होने का पता लगाया जाएगा.
> आरोग्य सेतु एप पर लाल स्टेट्स वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ये होंगे रूट
उड़ानों के रूट (फ्लाइट रूट्स) की बात करें तो इसे 7 वर्गों में बांटा गया है, पहला 40 मिनट से कम की उड़ान, दूसरा 40 से 60 मिनट की उड़ान, तीसरा 60 से 90 मिनट की उड़ान, चौथा 90 से 120 मिनट की उड़ान, पांचवां 120 से 150 मिनट की उड़ान, छठा 150 से 180 मिनट की उड़ान और सातवें वर्ग में 180 से 210 मिनट तक की उड़ानों को तय किया गया है.
01:29 PM IST