इस विमानन कंपनी ने शुरू कीं कई सस्ती सेवाएं, यात्रियों को होंगी आसानी
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया लखनऊ से इरान के नजफ शहर के लिए नई उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है. कंपनी की ओर से उड़ान योजना के तहत भी कई उड़ानें शुरू की गई हैं.
एयर इंडिया शुरू कर रहा है कई घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानें (फाइल फोटो)
एयर इंडिया शुरू कर रहा है कई घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानें (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया अगले साल की शुरुआत से उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इराक के नजफ शहर के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत पर विचार कर रही है. शिया मुसलमान नजफ को बहुत पवित्र मानते हैं. गौरतलब है कि लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों की अच्छी-खासी आबादी है. इस सेवा के शुरू होने से इन लोगों को काफी सहूलियत होगी. वहीं विमानन कंपनी ने 08 दिसम्बर से उड़ान योजना के तहत कई उड़ानों का परिचालन शुरू किया है.
कंपनी ने न्यूयार्क के लिए भी शुरू की सेवा
एयरलाइन के एक सूत्र के अनुसार कंपनी प्रस्तावित उड़ान के तौर-तरीकों पर चर्चा कर रही है और इस संबंध में सोमवार को अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
एअर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार लखनऊ से इराक के लिए सीधी उड़ान शुरू किए जाने की योजना पर काम कचल रहा है. जल्द ही इस संबंध में घोषणा हो सकती है. एयर इंडिया की ओर से हाल ही में हाल ही में मुम्बई से सीधे न्यूयार्य के जेएफके एयरपोर्ट के लिए भी एक उड़ान की शुरूआत की गई है.
TRENDING NOW
घरेलू रूटों पर भी शुरू की नई सेवा
एयर इंडिया की ओद से कोलकाता से रांची - भुवनेश्वर और रायपुर के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट की घोषणा की है. इस उड़ान का परिचालन 08 दिसम्बर से शुरू किया गया है. इन उड़ानों को भारत सरकार की रीजनल करनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना के तहत शुरू किया गया है. ये उड़ानें रोजाना चलाई जाएंगी. उड़ान योजना के तहत यात्रियों को सस्ती उड़ानें उपलब्ध कराई जाती हैं.
09:23 AM IST