Jet Airways के फंसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Air India का स्पेशल ऑफर, कम होगी दिक्कत
Jet Airways: एयर इंडिया ने बयान में कहा कि पेरिस, लंदन हीथ्रो, सिंगापुर, दुबई, हांगकांग, अबूधाबी, जेद्दाह और मस्कट विदेशी हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों को " विशेष किराए " की पेशकश की गई है.
जेट एयरवेज ने बुधवार मध्यरात्रि से अपनी विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज ने बुधवार मध्यरात्रि से अपनी विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से परिचालन बंद करने से उसके फंसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया आगे आई है. एयर इंडिया ने इस तरह के यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश की है. एयर इंडिया ने बयान में कहा कि पेरिस, लंदन हीथ्रो, सिंगापुर, दुबई, हांगकांग, अबूधाबी, जेद्दाह और मस्कट विदेशी हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों को " विशेष किराए " की पेशकश की गई है. कंपनी ने कहा, " एयर इंडिया सद्भावना के तौर पर और 9 डब्ल्यू (जेट एयरवेज उड़ान कोड) की कठिनाई को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फंसे हुए यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश करेगी. "
एयर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों के पास जेट एयरवेज की वापसी की कन्फर्म टिकट होगी, वे एयर इंडिया के " फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष किराया पैकेज " का लाभ उठा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज ने बुधवार मध्यरात्रि से अपनी विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसके बाद से एयरलाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
TRENDING NOW
बाजार बिगाड़ने वाला किराया वसूलने से बचें
नागर विमानन मंत्रालय ने टिकटों का दाम बढ़ने के बीच गुरुवार को विमानन कंपनियों को कीमतें किफायती रखने तथा बाजार बिगाड़ने वाले रवैये से बचने के लिये कहा. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि विमानन कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मंत्रालय ने गुरुवार को विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह कहा. कंपनियों से कहा गया है कि वह बाजार बिगाड़ू मूल्य गतिविधियों से बचें और विमान यात्रा टिकटों के दाम यात्रियों की पहुंच के दायरे में रखें. उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने से विमान किराये में तेजी देखने को मिल रही है.
10:16 AM IST